भगवान भरोसे चल रहा है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केशवाही जिम्मेदार बने मौन
खबर है शहडोल जिले के जनपद पंचायत बुढार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत केसवाही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई डॉक्टर ना होने से मरीजों को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना
जानकारी के मुताबिक आपको बताते चलें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केशवाही में दो नर्स के भरोसे पूरी और हॉस्पिटल चल रहा है
जब हमारी मीडिया की टीम अस्पताल का जायजा लेने पहुंचा तो वहां कुछ चौंकाने वाले बयान मिले
मरीज से पूछताछ करने के बाद पता यह चला कि डिलीवरी पेशेंट मरीज को ना तो नाश्ता दिया जाता है सुबह का ना ही दोपहर शाम को खाना मरीज ने बताया कि हम खुद अपने खर्चे से यहां क्यों जला कर बनाते हैं और कहते हैं अस्पताल की तरफ से हमें चाय तक नहीं मिलता खान की तो बहुत दूर की बात
नहीं है नहाने धोने के लिए मरीज का सुविधा
मरीज के द्वारा यह भी बताया गया कि ना तो यहां पर पानी का कोई सुविधा है और ना ही नहाने धोने के कोई व्यवस्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के केसवाही का व्यवस्था चौपट दिख रही है
अस्पताल से जुड़े हैं 50 गांव
आपको यह भी बताते चलें कि ग्राम केशवाही एक बड़ा कस्बा है चारों तरफ आने-जाने का एक जंक्शन माना जाता है केसवाहीं से 50 गांव जुड़े हैं जो कि हर सुख सुविधा के लिए उन 50 गांव के लोगों को केशवाही आना पड़ता है लेकिन यहां हॉस्पिटल का हालत यह है कि मरीज को एक कप चाय तक नहीं मिलती है अस्पताल की तरफ से
प्रदेश सरकार मरीज के लिए हर सुविधा देने में कोई कसर नहीं छोड़ता लेकिन जमीनी स्तर में देखा जाए तो सिर्फ कागजों में सिमट कर रहे हैं किया यहां का सारा सिस्टम
आखिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केशवाही में क्यों मचा है इतना भ्रष्टाचार जिम्मेदार आदमी क्यों है खामोश कब मिलेगा केसवाहीं क्षेत्र के लोगों को अस्पताल की पूरी सुविधा
*ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के पास नहीं होते इतने पैसे*
आपको यह भी बताते चलें कि केशवाही से शहडोल की दूरी 60 किलोमीटर है और हर व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र के लोग इतना दूर का सफर नहीं कर सकता क्योंकि गरीबों के पास इतना पर्याप्त पैसा नहीं होता कि वह जिला अस्पताल में अपना इलाज कर सके जिला अस्पताल में भी आने-जाने में लगता है खर्च
मरीज के द्वारा यह भी बताया गया कि केसवाहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं मिलता कोई दवाई सुबह शाम एक-एक टैबलेट दिया जाता है बस चाहे मेरिज दर्द में तड़पते रहे लेकिन ना तो हॉस्पिटल में कोई इंजेक्शन देने वाला है और ना कोई अच्छी दवा बस सुबह और शाम एक-एक टैबलेट दिया जाता है
*क्षेत्र के लोगों को कब मिलेगी इन समस्याओं का समाधान*
यह एक गंभीर विषय है कि दूर दराज से लोग आते हैं कि हॉस्पिटल में इलाज कराने लेकिन कुछ का तो हल्का-फुल्का हो जाता है कुछ मरीजों को सीधा शहडोल अस्पताल भेजा जाता है आखिर केसवाही में इतनी बड़ी हॉस्पिटल बनने के बाद क्यों दर बदर भटकना पड़ता है मरीजों को
आखिर कब तक इन समस्याओं से जुझता रहेगा केसवाही का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
कब होगी डॉक्टरों की नियुक्ति
क्षेत्र का एक ही बड़ा हॉस्पिटल केशवाही है जहां पर डॉक्टर नदारत रहते हैं अगर परमानेंट डॉक्टर नहीं मिलते तो कम से कम हफ्ते में तीन दिन या चार दिन किसी डॉक्टर को अटैच करना चाहिए प्रशासन को ताकि यहां की व्यवस्था भी चुस्त और दुरुस्त बना रहे आखिर कब तक झेलना पड़ेगा इस तरह की समस्याएं जिम्मेदार क्यों नहीं दे रहे हैं ध्यान
मरीजों के द्वारा शासन और प्रशासन से अपील भी किया गया कि अस्पताल में डॉक्टर की नियुक्ति जल्द से जल्द की जाए क्योंकि क्षेत्र के लोगों को बहुत बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है आए दिन नई-नई बीमारी नए-नए वायरस फेलते रहते हैं लेकिन इन बीमारियों का इलाज करने वाला कोई है ही नहीं हॉस्पिटल में तो किसके पास जाया जाए
देखने वाली बात यह है कि खबर प्रकाशित करने के बाद क्या सुधार किया जाता है
0 Comments