हर साल की तरह इस साल भी हजरत मकबूल शाह रहमतुल्लाह अलैह का 82 वा उर्स मुबारक बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा
जानकारी के मुताबिक आपको बताते चले कि ग्राम खैरहा में हर साल की तरह इस साल भी हजरत मकबूल शाहदाता रहमतुल्लाह अलैह का उर्स मुबारक बड़ी हर्ष उल्लास से दिनांक 23/24 एवं 25 मई को मनाया जाएगा
उर्स कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद अहमद ने बताया कि दिनांक 23 मई को चादरपोशी एवं 24 मई को जनाब साकिब अली साबरी एवं सोफिया चिश्ती के बीच शानदार कव्वाली एवं 25 मई को हिंदुस्तान के मसहूर कव्वाल रईस अनीस साबरी साहब एवं सोफिया चिश्ती के बीच शानदार प्रोग्राम होना हैजिसमें उर्स कमेटी उपाध्यक्ष अख्तर रजा सचिव इकबाल मोहम्मद मुबीन मंसूर मास्टर तनवीर अहमद हाफिज शमसुद्दीन सरफराज मोहम्मद राशिद
और कमेटी के सभी जिम्मेदार मेंबरान हजरत संयुक्त रूप से बाबा मकबूल शाह रहमतुल्लाह अलैह का उर्स को कामयाब बनाने में बाबा की चाहने वालों से गुजारिश की है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में आकर उर्स को कामयाब बनाएं
0 Comments