दोगुना मुनाफा का झांसा ठगी का पर्दाफाश आरोपी गिरफ्तार
दिनांक 05/05/2025 को फरियादी भैया लाल मिश्रा पिता स्वर्गीय अनंत राम मिश्रा उम्र 70 साल निवासी वार्ड नंबर 21 पर्ल पैलेस के पास कच्ची मोहल्ला थाना धनपुरी द्वारा थाना परिसर में लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि बंटी उर्फ अजय कुमार सिंह रवेद्र सिंह राजन सिंह अभिषेक सिंह परिहार एवं गोली उर्फ नीतू सिंह द्वारा एक संगठित समूह बनाकर बैंक से अधिक ब्याज लेने का लालच देकर धोखाधड़ी एवं षडयंत्र पूर्वक बंटी बिजनेस ट्रेडिंग सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में करीबन 5 करोड रुपए जमा कराए हैं तथा सभी लोगों को बंटी बिजनेस ग्रुप का कथित पॉलिसी बांड शपथ पत्र बनाकर बंटी बिजनेस ग्रुप की सील लगाकर चेक स्वयं भरकर दिए हैं और पैसा मांगने पर वापस नहीं कर रहे हैं आवेदन पत्र पर आरोपीगढ़ बंटी उर्फ अजय कुमार सिंह रावेंद्र सिंह राजन सिंह अभिषेक सिंह परिहार गोली उर्फ नीतू सिंह सभी निवासी धनपुरी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना आरोपीगढ़ राजन सिंह पिता स्वर्ग पूरन सिंह उम्र 39 साल राघवेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू पिता स्वर्ग पूरन सिंह उम्र 42 साल दोनों निवासी वार्ड नंबर 18/21 कच्ची मोहल्ला धनपुरी अभिषेक सिंह परिहार पिताश्री तलवेंद्र सिंह परिहार उम्र 25 साल निवासी वार्ड नंबर 18 कछीयान टोला थाना धनपुरी जिला शहडोल मध्य प्रदेश को दिनांक 12 /5/25 को गिरफ्तार कर आरोपियों का पि आर प्राप्त किया गया एवं आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में चेक बंटी बिजनेस सर्विस ट्रेनिंग लिमिटेड की पॉलिसी ब्रांड चेक बुक पासबुक लैपटॉप मोटरसाइकिल फोर व्हीलर गाड़ी एवं जमीन एवं मकान खरीदी की दस्तावेज प्राप्त किए गए आरोपियों को आज दिनांक 15 /5 /2025 को माननीय न्यायालय शहडोल पेश किया गया मामले में आरोपी अजय कुमार सिंह उर्फ बंटी द्वारा दिनांक 8/4/25 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है प्रकरण में आरोपी गोलू उर्फ नीतू सिंह निवासी धनपुरी फरार है जिसकी पता तलाश धनपुरी पुलिस द्वारा की जा रही है
उक्त कार्रवाई में एसडीओपी धनपुरी अनुभाग के नेतृत्व में कार्रवाई में थाना प्रभारी धनपुरी निरीक्षक खेम सिंह पेद्रो के साथ उप निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह उपनिरीक्षक आरपी प्रजापति प्रधान आरक्षक 406गजेंद्र सिंह आरक्षक अजय सिंह आरक्षक राजेश वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही
0 Comments