Header Ads Widget

मजदूर दिवस में किसानों ने अचानक घेरे जीएम कार्यालय किसान एकता जिंदाबाद के लगाए नारे

मजदूर दिवस में किसानों ने अचानक घेरे जीएम कार्यालय किसान एकता जिंदाबाद के लगाए नारे


खबर है शहडोल जिले की रामपुर बटूरा खुली खदान से किसानों ने पिछले काफी दिनों से नाराज चल रहे थे लेकिन आज मजदूर दिवस की मौके पर मज़दूरों ने जीएम कार्यालय का किया घेराव

मजदूर दिवस में किसान, मजदूर अचानक घेरे जी एम कार्यालय लगाए मजदूर किसान एकता जिन्दा बाद, हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते 

अपने रोजगार के रुके फाइल जो लंबे समय से लंबित है इसके साथ पुनर्वास पुनर्स्थापना परसंपत्ति के मुआवजा भुगतान जो जमीन नोटिफिकेशन से छूट गया एस ई सी एल सोहागपुर एरिया अंतर्गत रामपुर बटुरा खुली खदान परियोजना से प्रभावित किसानों का उसे अतिशीघ्र निराकरण किया जाए जैसे नारे अधिकारियों के कान में गूंजने लगा एरिया के सिक्योरिटी अधिकारी कर्मचारियों का जमावड़ा लग गया उसके कुछ क्षण में ही सोहागपुर एरिया कार्मिक प्रबंधक श्री हेंब्रम साहब आकर किसानों से निवेदन किया केवल निवेदन ही नहीं उन्होंने कहा सोहागपुर एरिया जी एम ऑपरेशन साहब श्री मनीष श्रीवास्तव जी आप लोगों से बात करना चाहते हैं आप सब लोग चलिए अपनी बात कहिए इसके पश्चात किसानों का नेतृत्व कर रहे किसान नेता सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश शर्मा की अगवाई में किसानों की पूरी टीम जी एम ऑपरेशन के चेंबर में पहुंचकर बिंदुवार चर्चा की उन्होंने अस्वस्थ कराया आज आपके महाप्रबंधक महोदय एवं रामपुर बटुरा साइबेरिया मैनेजर साहब दोनों नहीं है मैं आज ही इस कुर्सी में बैठा हूं अभी मुझको यहां के बारे में खास पता नहीं है सोहागपुर एरिया मईनिंग अधिकारी श्री विजय सहाय साहब की मदद से किसानों को समस्याओं को गंभीरता से सुनकर नोट किया एक सप्ताह के अंदर हम बैठक बुलाकर जल्द से जल्द निराकरण करेंगे कई किसानों ने आमने-सामने खूब नाराजगी जाहिर की हमारे मजदूर और किसानों की हालत गंभीर है आप लोग सोहागपुर में रामपुर बटुरा के कारण पुरस्कार पर पुरस्कार प्राप्त कर रहे हैं और किसान दर-दर भटक रहे हैं यह ठीक बात नहीं है हमारा निराकरण जल्द से जल्द नहीं करेंगे तो हमअब किसी प्रकार से कोई ज्ञापन देने नहीं आएंगे सीधे खदान को संपूर्ण रूप से बंद कर देंगे जिसकी जिम्मेदारी आप सब की होगी

किसानों में प्रीतम लाल राठौर, लखन लाल राठौर, प्रदीप रजक ,दीपू बैगा ,राम सजन, रामलली राठौर, चंद्रावती, दिलीप पांडे, पप्पू राठौर, मोतीलाल ,दीनदयाल ,नेहरू ,अजय,अन्नी गुप्ता ,

Post a Comment

0 Comments