राशन दुकान कर्मचारी की मनमानी से आज दिनांक तक हितग्राहीयो को नहीं मिला 3 माह का राशन राशन
खबर है मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के जनपद पंचायत बुढार अंतर्गत ग्राम पंचायत झीक बिजुरी से है जहां पर शासकीय उचित मूल्य दुकान की कर्मचारी का लापरवाही एवं मनमानी उजागर हो रहा है मामला यह है कि शासन की योजनाओं के तहत 3 माह का राशन हर गांव में वितरित किया जा रहा है
लेकिन झीक बिजूरी लैंप्स के शासकीय उचित मूल्य दुकान रैकोबा में आज दिनांक तक किसी भी हितग्राही को राशन नहीं दिया गया है वहां के कुछ हितग्राहियों के द्वारा यह बात पत्रकारों के समक्ष रखा गया तो फिर पत्रकारों के द्वारा लैंप्स प्रबंधक को इस बात की जानकारी दी गई जानकारी लगते ही प्रबंधक राशन विक्रेता को फोन के माध्यम से बात करना चाहा लेकिन प्रबंधक का भी फोन विक्रेता के द्वारा रिसीव नहीं किया गया तो प्रबंधक के द्वारा कड़ी नाराजगी जताते हुए इस बात को अपने उच्च अधिकारियों सूचित किया गया सूचित करने के बाद प्रबंधक के द्वारा ग्राम पंचायत रैकोवा पहुंचकर वहां का पंचनामा बनाया गया पंचनामा बनाने के बाद नए विक्रेता राम अवतार जायसवाल को नियुक्त कर शासकीय उचित मूल्य दुकान समस्त ग्राम वासी एवं सरपंच सचिव के द्वारा निर्णय लिया गया की राम अवतार जायसवाल रैकोवा दुकान भी संचालन करेंगे
0 Comments