बाइक और ट्रैक्टर की भिड़ंत से दो की मौत एक सुरक्षित
खबर है मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के थाना बुढार चौकी केशवाही क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनोरा तिराहा में सड़क दुर्घटना में दो कि मौत एक सुरक्षित हैं
मामला कुछ इस तरह है कि नत्थू लाल पाव निवासी न्यूट्री अम्हा थाना जैतपुर जिला शहडोल यह एक दिन पहले अपने रिश्तेदार के यहां बरहो पसनी कार्यक्रम में कोतमा निगरानी गए हुए थे लेकिन कार्यक्रम होने के बाद वापस अपने घर न्यूट्री अम्हा बाइक से आ रहे थे इसी दरमियान कोतमा तरफ से एक ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 AA 0334 सीमेंट वाली ईट लोड करके आ रही थी पीछे से नत्थू लाल पाव अपने बाइक पर अपनी पत्नी नान भाई पाव और अपनी सास सुभाद्री पाव अपने गांव न्यूट्री आ रहे थे तभी केसवाही चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनोरा तिराहे के पास ट्रैक्टर चालक लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाते हुए धनोरा गांव की तरफ मोड़ दिया तभी नाथू लाल पाव की गाड़ी ट्रैक्टर से टकरा गई जिससे बाइक में बैठे पीछे दो महिला ट्रैक्टर की पहिया के नीचे दब गए और बुरी तरह से कुचल गए और स्पाट में ही दोनों महिला की मौत हो गई
घटना को देखते हुए वहां भीड़ इकट्ठा हो गया भीड़ में से किसी ने केसवाही पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंचा तो ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया था पुलिस के द्वारा ट्रैक्टर को केसवाही चौकी में लाकर खड़ी की गई है वहीं पुलिस के द्वारा मौका पंचनामा बनाकर दोनों डेड बॉडी को केसवाही अस्पताल में पीएम करा कर परिजनों के सुपुर्द किया गया
0 Comments