Header Ads Widget

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लंगर का आयोजन ख़्वाजा गरीब नवाज लंगर कमेटी बलपूरवा

 हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लंगर का आयोजन ख़्वाजा गरीब नवाज लंगर कमेटी बलपूरवा 


12 साल से 9 दिन का लंगर कमेटी के द्वारा किया जाता है हर साल की तरह इस साल भी 9 दिन का लंगर होना है यह लंगर गरीबों एवं राहगीरों के लिए आयोजित किया जाता है मोहर्रम पर्व हजरत हुसैन की शहादत को याद करते हुए मनाया जाता है इस पर्व के दौरान मुस्लिम समुदाय अपने दुख को व्यक्त करते है और ज्यादा से ज्यादा तादाद में लोगों को लंगर प्रदान करते है मोहर्रम पर्व मे जगह जगह मिलाद एवं मजलिस का इन्तेजाम किया जाता है मोहर्रम की 10 तारिख को मुस्लिम समुदाय द्वारा जुलूस निकाल कर भारी मात्रा में जगह जगह लंगर का इन्तेजाम कर के गरीबों एवं राहगीरों को प्रदान किया जाता है ख्वाजा गरीब नवाज़ मस्जिद के अध्यक्ष इसरार अहमद (गोलू) उपाध्यक्ष .अरशद कुरैशी उपाध्यक्ष,नियाज़ खान भाई. सचिव , सद्दाम खान और बाकी कमेटी सदस्य, साकिब खान ,आलमगीर(बबलू), शादाब खान, वारिश खान,साजिद खान,रेहान खान, लल्लू भाई, मंजूर आलम, आकिब अली, बेटू भाई, फरहान खान, जेब खान,आरिफ खान आदि द्वारा 9 दिनों तक लंगर का इन्तेजाम किया गया है 

जुमा को सुबह नमाज बाद लंगर चालू होगा सभी लोग जायदा से जायदा तादाद में पहुंचे

Post a Comment

0 Comments