मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दिया मुख्यमंत्री को स्मरण पत्र
पत्रकारों की मांगों पर अब तक नहीं हुई कार्रवाई, उमरिया जिला इकाई ने जताई नाराजगी
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष साथी शलभ भदौरिया के निर्देशानुसार उमरिया जिला इकाई ने जिला अध्यक्ष साथी चंद्रकांत दुबे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को एक स्मरण पत्र सौंपा।मुख्यमंत्री आज उमरिया जिले के प्रवास पर थे। स्मरण पत्र में संगठन ने पत्रकारों की लंबित समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की है। स्मरणीय है कि यह पत्र 27 मार्च 2025 को त्रिवर्षीय एवं दो दिवसीय मुरैना महाधिवेशन में सौंपे गए 6 सूत्रीय मांग पत्र के संदर्भ में दिया गया है।
संघ के पदाधिकारियों ने पत्र में उल्लेख किया है कि मुरैना महाधिवेशन में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की मांगो पर गंभीरता से विचार कर हल निकालने का आश्वासन दिया था। बावजूद इसके दो माह बीत जाने के बाद भी न तो कोई कार्रवाई हुई और न ही कोई जानकारी प्राप्त हुई है। यह स्थिति प्रदेश भर के पत्रकारों में निराशा का कारण बन रही है।
स्मरण पत्र के माध्यम से उमरिया जिला इकाई ने मांग की है कि मुख्यमंत्री स्वयं पत्रकारों की मूलभूत समस्याओं पर शीघ्र निर्णय लें। साथ ही उन्होंने आग्रह किया है कि जिन मुद्दों को महाअधिवेशन में प्रस्तुत किया गया था, उन पर गंभीरता से विचार करते हुए जल्द से जल्द समाधान निकालें ।ज्ञापन देते समय प्रदेश सचिव एवं उमरिया खबर के संपादक वरिष्ठ पत्रकार साथी मेंहदी हसन,उपाध्यक्ष,साथी रामसजीवन उपाध्याय एवं उमरिया जिला इकाई अध्यक्ष साथी चंद्रकांत दुबे , एवं जिला महासचिव साथी विजय द्विवेदी , जिला इकाई उपाध्यक्ष साथी ओमप्रकाश अवधिया, पाली ब्लॉक इकाई अध्यक्ष साथी गजेंद्र सिंह, मानपुर ब्लॉक इकाई उपाध्यक्ष रंजीत कुशवाहा सहित जिले के कई पदाधिकारी पत्रकार गण उपस्थित थे ।
0 Comments