नगर परिषद बकहो में बैठे भ्रष्ट सत्ताधारी नेताओं के के खिलाफ कांग्रेस पार्टी व जनता ने खोला मोर्चा
कई मुद्दों में कांग्रेस ने जांच की मांग की और पावस के अंदर नगरपरिषद बकहो के सामने आमरण अनशन की चेतावनी दी.वहीं अब कांग्रेस व जनता भ्रष्टाचार के मामलों को जल्द न्यालय का शरण भी लेगी
शहडोल भले ही प्रदेश के मुखिया मोहन यादव विकास के नाम पर करोड़ों रुपए नगर परिषद बकहो में दिए. पर नगरपरिषद बकहो में सत्ताधारी नेता विकास कार्य के नाम पर घटिया निर्माण कार्य कर अधिकारियों की मिली भगत से पैसों का बंदरबांट कर रहे है वहीं नगरपरिषद बकहो में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के नेता प्रतिपक्ष रेखा राव ने जिला प्रशासन व सरकार से नगर परिषद में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच की मांग की है और पांच दिवस के अंदर जांच न होने पर उग्र आंदोलन व आमरण अनशन की चेतावनी दी है वहीं नगरपरिषद बकहो में कई मुद्दे है जिसमें नगर परिषद के जिम्मेदारों ने खरीदी के नाम पर करोड़ों रुपए की घोटाले किए.नल जल योजना के तहत कई बोर मोटर की खरीदी की जो आज भी नगरपरिषद की जनता बूंद बूंद पानी को तरस रही है रोड में लगे स्ट्रीट लाइट बाजार मूल्य से अधिक की खरीदी की कहीं ना कहीं आम जनता के पैसों का खुलेआम नगरपरिषद के नेता अपनी जेब भर रहे है.
वहीं इन सब मामलों में सूत्रों का कहना है कि चुनाओं में बहुत खर्च हुआ है तो परिषद से ही कमाएंगे
शहडोल जिले के नगर परिषद बकहो में हुए करोड़ों के भ्रष्टाचार के मामले में अब कांग्रेस जांच करने की मांग कर रही है विकास के नाम पर सत्ताधारी भ्रष्ट नेताओ ने मिलकर शासन के करोड़ों रुपए बंदर बांट कर लिए .वही कमीशन खोरी कर बड़े पैमाने में संविलियन घोटाला भी कराया जिससे नगर परिषद बकहो की जनता में काफी आक्रोश है पर नगर परिषद के मुखिया भ्रष्टाचार करने में उतारू है वहीं पानी के नाम पर कई लाख रुपए खर्च हुए पर स्थिति आज भी वही की वही है बिजली के पोल लाइट व कई अन्य सामग्री जो आज बाजार मूल्य से अधिक की खरीदी की गई जिसकी अब कांग्रेश जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग कर रही है.
*संविलियन घोटाले मामले में भी कार्यपालन यंत्री राकेश तिवारी ने खेला करोड़ों का खेल और जिन्हें जनता ने चूना वहीं नेता ने नगरपरिषद की जनता को दिया धोखा.और अधिकारी व नेता दे रहे न्यालय का हवाला*
नगर परिषद बकहो में सरपंच सचिवों के साथ मिलकर जेडी कार्यालय में पदस्थ रहे कार्यपालन यंत्री राकेश तिवारी ने संविलियन भर्ती घोटाला कराया जिसमें नगर परिषद बकहो के जिम्मेदारों ने भी अपनी भूमिका निभाई.और अधिकारियों ने मिलकर भर्ती घोटाले को अंजाम दिया और बाहरी तत्वों को नगर परिषद बकहो में भर्ती कर दिया.और नगर परिषद बकहो के बेरोजगार दर-दर भटकते रहे.भर्ती घोटाला होने की जांच भी कराई गई जिसमें यह सत्य पाया गया की भर्ती घोटाला हुआ है पर कार्यवाही शून्य की शून्य रह गई.जिसकी फिर एक बार कांग्रेस पार्टी ने जांच की मांग की है और भर्ती रद्द कर पूर्व में कार्यरत कर्मचारियों को संविलियन करने की मांग की है मांग ना पूरी होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है
*वहीं भर्ती घोटाले का मास्टरमाइंड कार्यपालन यंत्री का हुआ शिवपुरी ट्रांसफर.ट्रांसफर होते ही बौखलाए कार्यपालन यंत्री अब ट्रांसफर रुकवाने की कर रहे कोशिश पूर्व में भी लिया था न्यालय का शरण पर नहीं मिला था स्टे*
नगर परिषद बकहो में टेंडर के नाम पर जे डी कार्यालय में अधिकारियों के साथ मिलकर कर रहे धोखाधड़ी और सत्ताधारी नेता नगर परिषद बकहो में विकास के नाम पर कर रहे घटिया निर्माण कार्य.यहा तक की कार्यपालन यंत्री राकेश तिवारी टी.एस.के नाम पर करोड़ों रुपए कमाए .जिसकी जनता ने इस मामले की शिकायत प्रदेश के मुखिया से की जिसमें जल्द कार्यवाही होगी वही इस भ्रष्टाचार के खिलाफ सारे मामले जल्द न्यायालय में जनता करेगी.
*वहीं इस मामले में राजीव शर्मा कांग्रेस पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष ने कार्यवाही ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी*
*वहीं राजकुमार सोनी अकाउंटेंट नगर परिषद बकहो ने मामले की जानकारी अधिकारियों तक देने की बात कहीं*
0 Comments