Header Ads Widget

अपनी ही जमीन पाने के लिए दर-दर भटक रही आदिवासी महिला कुछ दबंगों के द्वारा किया जा रहा है जबरन कब्जा

अपनी ही जमीन पाने के लिए दर-दर भटक रही आदिवासी महिला कुछ दबंगों के द्वारा किया जा रहा है जबरन कब्जा

                  पीड़ित परिवार

खबर है मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से जहां आदिवासी महिला दर-दर भड़क रही है अपनी जमीन पाने के लिए जानकारी के मुताबिक बता दे की सुशीला बैगा पिता मुसकू बैगा निवासी अतरौठी ग्राम पंचायत घूंनघूटा ने मीडिया के सामने अपनी समस्या को लेकर बताया कि मेरे पिताजी का पुश्तैनी जमीन कुछ दबंगों के द्वारा जबरन छुड़ाया जा रहा है जबकि मेरे पास पूरा रिकॉर्ड रखा हुआ है नक्शा तर्मिम भी किया हुआ है लेकिन कुछ दबंगों के द्वारा पटवारी के मिली भगत से मेरी पुश्तैनी जमीन को अपनी जमीन बता कर मेरा जमीन मुझसे छीना जा रहा है जब मैं इस बात का विरोध करती हूं तो मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया जा रहा है इससे पहले मेरे ऊपर फाफड़ा से भी हमला किया जा चुका है जिसका अभी मेरे सर पर निशान बना हुआ है जब इस बात की जानकारी मैंने झींक बिजुरी चौकी में कई बार मामला दर्ज कराया लेकिन चौकी प्रभारी के द्वारा बुलाकर पूछताछ भी नहीं किया और इसी तरह माफिया का हौसला और भी बुलंद होते जा रहा है मैं आज 3 साल से अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट रही हूं लेकिन कोई भी अधिकारी मेरा सुनने को तैयार नहीं है सुशीला बैगा ने प्रशासन से अपील किया कि मुझे मेरा जमीन लिया था पर दिलाया जाए और दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए

Post a Comment

0 Comments