Header Ads Widget

रक्त दान कर जिंदगी बचाने का लें संकल्प : जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान

 रक्त दान कर जिंदगी बचाने का लें संकल्प : जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान


 देपालपुर(इंदौर) - विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर 14 जून 2025 को तहसील विधिक सेवा समिति, देपालपुर के तत्वाधान में रक्त दान के प्रति जागरूकता व प्रोत्साहन बढ़ाने के उद्देश्य से न्यायालय परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन जिला न्यायाधीश माननीय हिदायत उल्ला खान के मुख्य आतिथ्य एवं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सी.एल. पटेल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में सीनियर सिविल जज/न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रिजवाना कौसर, सुश्री सुमित्रा ताहेड़ एवं सुश्री दिव्या श्रीवास्तव उपस्थित रही। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये तहसील विधिक सेवा समिति देपालपुर के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश श्री हिदायत उल्ला खान ने कहा कि रक्तदान न केवल जीवन देने का माध्यम है बल्कि यह सामाजिक जिम्मेदारी की भावना का भी प्रतीक है। उक्त अवसर पर श्री खान ने देपालपुर अधिवक्ता संघ के उन सदस्यों को विशेष रूप से सराहा जो कई-कई बार रक्तदान कर चुके हैं और अन्य लोगों को भी इसके लिये प्रेरित किए हैं। कार्यक्रम के दौरान श्री खान ने हाल ही में हुये अहदाबाद विमान दुर्घटना का जिक्र करते हुये बताया कि ‘‘उस हृदय विदारक घटना के बाद केवल कुछ घंटों में ही 750 यूनिट रक्त एकत्र कर लिया गया, जो समाज में मानवता और संवेदनशीलता के साथ-साथ आपसी एकता एवं भाईचारे का भी प्रतीक है।‘‘ उन्होंने सभी उपस्थित जनों से नियमित रूप से रक्तदान करने और समाज में आपसी एकता व प्रेम से इस पुनीत कार्य को प्रोत्साहित करने की अपील की। कार्यक्रम में रक्तदान कर चुके एवं रक्तदान का संकल्प लेने वाले सभी अधिवक्ताओं एवं न्यायिक कर्मचारियों को प्रेरणास्वरूप एक-एक कलम भेंट कर सम्मानित किया गया ,जो इस बात का प्रतीक है कि वे समाज को जीवनदायनी स्याही से बेहतर दिशा देने में सहभागी बनें।

 उक्त कार्यक्रम में रक्तदान करने वाले अभिभाषकगण बी.आर. पटेल, सुश्री मालती जोशी, चेतन हार्डिया, विजय नागर, योगेन्द्र यादव, आशीष सोनी, राजेन्द्र पटेल व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री सी.एल. पटेल ने अपने द्वारा रक्तदान किए जाने के अनुभव को साझा करते हुये रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में रक्तदान कर चुके उपस्थित अभिभाषकगण गणेश राठौर, युवराज मकवाना, संदीप ठाकुर, वीरेन्द्र नागर, अर्जुन नागर, चेतन राठौर, विजयपुरी गोस्वामी एवं न्यायालयीन कर्मचारी सतीष जटिया एवं महेश सिंह भाटी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन अभिभाषक मनोज देसाई ने किया तथा आभार प्रदर्शन अभिभाषक जितेन्द्र वर्मा द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments