एसईसीएल में बैठे अधिकारियों के द्वारा काम के नाम पर लाखों की ठगी
खबरें शहडोल जिले से जहां कर्मचारियों को ही एजेंट बनाकर कर्मचारियों के उम्र घटाने को लेकर 1 लाख रुपए एडवांस रामपुर के ही रामाधार साहू पिता नानकुदु साहू रामपुर जो कि वर्तमान में बदरा 7,8 में कार्यरत है जो कि एजेंट का काम करता है और सोहागपुर एरिया के सहायक कार्मिक प्रबंधक महोदय श्री आर, के चतुर्वेदी जी के साथ मिलकर लोकनाथ साहू को यह बोल कर 1लाख रुपए एडवांस जमा करो और 15दिन के अंदर उम्र संशोधन कराओ ए डी सी जो कि अनपढ़ या अशिक्षित होते हैं ऐसे में एसईसीएल मेडिकल के माध्यम से उम्र निर्धारण मेडिकल परीक्षण के माध्यम से किया जाता है जो निश्चित होता है उसे माना जाता है लेकिन बाद में कुछ संशोधन हुआ तो लगा हो जाएगा, तो मारता क्या न करता कर्ज लेकर एक लाख रुपए रामाधार और चतुर्वेदी साहब को दिया 8 माह हो गए जब फोन करता है लोक नाथ साहू तो कभी फोन उठता कभी नहीं उठता कभी हो जाएगा काम बाद में पैसा वापस करने तक बात पहुंच गई जब चतुर्वेदी साहब के पास बात गई उन्होंने कहा मय काम नहीं करा पाया तो पैसा रामाधार साहू को दे दिया और बोला कि लोकनाथ का काम नहीं हो पा रहा है पैसा वापस कर दो इसके बाद रामाधार साहू से बात किया गया तो उसने कहा साहब पैसा वापस नहीं किया है कहा से दूं जब वापस नहीं हुआ 8माह बीत गया तब मामला अमलाई थाने तक गया और लिखित शिकायत थाना प्रभारी महोदय अमलाई को दी गई उन्होंने आवेदन पर कारवाही हेतु आश्वासन दिया है अब देखना यह है कि लोकनाथ साहू का पैसा वापस के साथ अपराधियों के खिलाफ कारवाही होता है या अधिकारिय का मामला है तो ओर कुछ और खेल चलता है इस पूरे घटना की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी थाना प्रभारी महोदय को लोकनाथ के द्वारा उपलब्ध कराया गया है
0 Comments