बास्केटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न खिलाड़ियों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र
शहडोल। स्थानीय गांधी स्टेडियम शहडोल में बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करने वाले खिलाड़ियों ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बास्केटबॉल संघ द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बास्केट बॉल संघ के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का प्रमुख उद्देश्य खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना एवं उनकी गुणवत्ता को परखना था। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली *अलीना खान* को द्वितीय पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र एवं रजत पदक प्रदाय किया गया। इस अवसर पर बास्केटबॉल कोच के. के. श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे।
0 Comments