ग्राम पंचायत केशवाही न्यू बस स्टैंड में आसुविधाओ एवं गंदगी की लगा भंडार
खबर है मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के जनपद पंचायत बुढार अंतर्गत ग्राम पंचायत केसवाही न्यू बस स्टैंड में लगा गंदगी का अंबार एवं सुविधाओं के लिए तरस रहा केशवाही बस स्टैंड जानकारी के मुताबिक आपको बताते चले की ग्राम पंचायत केसवाही की न्यू बस स्टैंड वर्ष 2019 में स्थापना की गई जब से लेकर आज तक बस स्टैंड सुविधाओं का मोहताज है आपको यह भी जानकारी देते चले की केसवाही एक बड़ा कस्बा है और इस लाइन से लगभग 20 से 30 बस रोजाना अप डाउन करते हैं लेकिन बस में सफर करने वाले यात्रियों को ना तो पानी पीने की व्यवस्था है ना ही यात्री प्रतीक्षालय की व्यवस्था है और ना तो शौचालय की व्यवस्था दी गई है सामुदायिक स्वच्छता परिसर बने तो है लेकिन ना तो उसमें पानी की व्यवस्था है और वहां हमेशा ताला बंद रहता है जो बस में सफर करने वाले मुसाफिर खुले में बाथरूम करने को मजबूर है बात करें पानी की सुविधा की एक हैंड पंप लगा हुआ है जो की कूड़ेदान में तब्दील की गई है उसको जिस जगह पर हैंडपंप लगी है उसी जगह पर कूड़ा दान बना दिया गया है जबकि होना तो यह चाहिए था कि हैंडपंप को साफ करके उसका पानी यात्रियों के इस्तेमाल में लाना चाहिए बस स्टैंड परिसर में जगह-जगह कचरे का ढेर देखा गया बस स्टैंड में व्यापारीयों को भी स्वच्छता का ख्याल रखना चाहिए और साफ सफाई में ध्यान देना चाहिए आखिर ग्राम पंचायत केसवाही क्यों नहीं दे रहा इस पर ध्यान प्रदेश सरकार तो स्वच्छता अभियान चलाकर जगह-जगह कूड़ेदान डस्टबिन रखने की बात कहीं जा रही है लेकिन केशवाही ग्राम पंचायत यह सब अभियान कागजों में सिमट कर रह गई है आखिर कब मिलेगी न्यू बस स्टैंड को यह सारी सुविधाएं अब देखने वाली बात यह होगी कि खबर प्रकाशित करने के बाद क्या कार्रवाई की जाती है ग्राम पंचायत के अधिकारी एवं जिम्मेदारों के ऊपर
0 Comments