प्रकृति हमारी मां, पर्यावरण संरक्षण से ही हमारा वर्तमान और भविष्य होगा संरक्षित - जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान
लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने हेतु प्रेरित करने के लिए निःशुल्क कपड़े थैलों का भी वितरण किया गया
देपालपुर । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्ति के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौर अंतर्गत तहसील विधिक सेवा समिति देपालपुर एवं वैश्य समाज के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष कार्यक्रम तहसील विधिक सेवा समिति देपालपुर के अध्यक्ष-जिला न्यायाधीश श्री हिदायत उल्ला खान के मुख्य आतिथ्य एवं समाजसेवी संगठन वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के प्रदेश महामंत्री रमेश गुप्ता की अध्यक्षता तथा ग्रामीण जिला अध्यक्ष दिनेश गर्ग के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए
जिला न्यायाधीश हिदायतउल्ला खान ने कहा कि
विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर सभी आमजन को सतर्कता अपनाना चाहिए । वर्ष 2025 के पर्यावरण दिवस की थीम "प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना है"। प्लास्टिक का उपयोग हर क्षेत्र में अत्यधिक तेजी से बढ़ने के कारण पर्यावरण पर इसका बेहद नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। आज प्लास्टिक प्रदूषण दुनिया के हर कोने में फ़ैल चुका है और पानी तथा भोजन के जरिए यह हमारे शरीर में अनचाहे तरीके से प्रवेश कर न सिर्फ हमें गंभीर बीमारियों से ग्रसित कर रहा है बल्कि हमारी पृथ्वी मां को भी भीतर से खोखला कर कमजोर कर रहा है और यह बेहद अफसोसजनक है कि हम वर्तमान और भविष्य के दुष्प्रभावों से अनजान बने हुए हैं। जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने आगे बताया कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक की थैलियां,स्ट्रा,कप,प्लेट, गिलास और बर्तन का उपयोग केवल एक बार मात्र कुछ मिनटों के लिए होता है लेकिन इनका जैविक अपघटन नहीं होने से यह पृथ्वी पर अनिश्चितकाल तक रुके रहते हैं और हमारी मिट्टी और पानी में मिलकर पर्यावरण को प्रदूषित कर बेजुबान जानवरों को भी प्रतिकूलत: प्रभावित कर रहे हैं, इसलिए प्रकृति और पर्यावरण की स्वच्छता और उसका संरक्षण हमारा नैतिक कर्तव्य है। वैश्य महासम्मेलन के
प्रदेश महामंत्री रमेश गुप्ता ने बताया कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक बेहद खतरनाक है हमें इसका प्रयोग तुरंत बंद कर देना चाहिए । वैश्य समाज के इंदौर ग्रामीण जिला अध्यक्ष दिनेश गर्ग ने बताया कि पर्यावरण सुधार का अभिन्न अंग है कि हम पर्यावरण के प्रति ईमानदारी से सामान का उपयोग करें अभी सबसे खतरनाक कोई वस्तु है तो वह प्लास्टिक है, इसका उपयोग कम से कम करना चाहिए। कार्यक्रम में लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के लिए तथा पर्यावरण संरक्षण प्रति लोगों को जागरूक व प्रेरित करने के लिए कपड़े थैलों का नि:शुल्क वितरण भी किया गया। इस दौरान वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश द्वारा विगत 22 मार्च को विश्व जल दिवस के अवसर पर जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान के कर-कमलों से उद्घाटित निःशुल्क आरओ पेयजल व्यवस्था प्याऊ को निरंतर ढाई महीने तक सफलता पूर्वक चलने के बाद में जिला न्यायाधीश श्री खान के हाथों से ही विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण चेतना का संकल्प लेकर बंद किया गया, ठंडे जल के साथ में लोगों को आखिरी बार मीठा शरबत पिलाकर निःशुल्क पेयजल जल व्यवस्था को विराम दिया गया। निःशुल्क जल व्यवस्था का सफल संचालन करने के लिए सुनील मेडिकल ग्रुप को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन वैश्य समाज महासम्मेलन युवा जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल द्वारा किया गया । आयोजित कार्यक्रम में वैश्य समाज के ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष पवन विजय वर्गीय, युवा जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल, तहसील अध्यक्ष राज जैन ,तहसील प्रभारी बंटी हेमंत जैन नगर अध्यक्ष प्रवीण मोदी, मनोज सरकार शिवम सोनी, सुदर्शन जैन,सौरभ छाबड़ा, नमन जैन बेटमा तहसील अध्यक्ष अजय खंडेलवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष संदीप सेन, अजय जैन,नायब नाजिर दिलीप यादव, न्यायिक कर्मचारी अभिलाष सिंह, आदेशिका वाहक मुकेश खत्री, पुलिस विभाग के सुधीर शर्मा, विजय वर्मा एवं नगर परिषद कर्मियों सहित अत्यधिक संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान जिला न्यायाधीश श्री हिदायत उल्ला खान ने शानदार कविता - गीत की प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह को पर्यावरण का महत्व समझाया, जिसकी सभी ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
0 Comments