Header Ads Widget

दमकी टोला स्कूल में 40,000 की पुताई का मामला गरमाया!जनता बोली – "बिल सार्वजनिक करो, नहीं तो कार्रवाई करो!"

 दमकी टोला स्कूल में 40,000 की पुताई का मामला गरमाया!जनता बोली – "बिल सार्वजनिक करो, नहीं तो कार्रवाई करो!


खबर है शहडोल जिले के ब्लॉक बुढार के अंतर्गत संकुल बलबहरा स्थित प्राथमिक विद्यालय दमकी टोला में 15 दिन पहले हुई पुताई अब सवालों के घेरे में है। सूत्रों के मुताबिक इस काम की लागत ₹40,000 बताई जा रही है, और यह काम सीधे प्रधानाध्यापक के पुत्र द्वारा कराया गया है।*

अब स्थानीय जनता और सामाजिक कार्यकर्ता बिल की सार्वजनिक माँग कर रहे हैं। जनता की मांग: बिल दिखाओ, हिसाब दो!

गाँव के नागरिकों का कहना है कि

यदि काम सही है, तो बिल छुपाया क्यों जा रहा है?,,,,क्या वाकई में ₹40,000 की पुताई हुई है, या केवल कागजों में घोटाला ,,,,,  जनता का पैसा है, तो जनता को हिसाब चाहिए। अगर पुताई का बिल है, तो दीवार पर चिपकाओ या अखबार में छपवाओ, ताकि लोग खुद देख सकें कि कितना रंग, कितना ब्रश और कितना भ्रष्टाचार हुआ है।

बिल दिखाना अनिवार्य क्यों है?,,,,यह सरकारी राशि का उपयोग है जनता का टैक्स का पैसा शिक्षा विभाग और पंचायत के पास इसकी लेखा विवरण होना चाहिए,,,,,अगर बिल नहीं है, या फर्जी है ,,,तो यह सीधा-सीधा घोटाला और पद का दुरुपयोग है*

यदि बिल नहीं दिखा, तो क्या छिपाया जा रहा है?,,,क्या काम सिर्फ दिखावा था?,,,,क्या फर्जी बिल बनाकर भुगतान लिया गया?,,,,क्या पुताई के नाम पर परिवार को फायदा पहुँचाया गया?

प्रशासन और शिक्षा विभाग से सीधा सवाल:

₹40,000 के पुताई बिल की प्रति कहाँ है?

किस तारीख को भुगतान हुआ, और किसके खाते में गया?

 क्या ये काम पंचायत की अनुमति से हुआ?

 जनता एकजुट हो रही है:

अब स्थानीय नागरिकों ने तय किया है कि अगर बिल सार्वजनिक नहीं किया गया, तो RTI (सूचना का अधिकार) के तहत स्कूल और जनपद कार्यालय से पुताई का पूरा हिसाब मांगा जाएगा।*

शिक्षा के मंदिर को लूट का केंद्र नहीं बनने देंगे,,,,एक ग्रामीण सभा में लिया गया संकल्प

शिक्षा विभाग में इतना बड़ा भ्रष्टाचारी घोटाला हो गया और शिक्षा विभाग के अधिकारियों जानकारी तक नहीं हुई या फिर जानकारी होने के बाद भी विभाग ने चुप्पी साधा आखिर इस घोटाले का कब किया जाएगा जांच या फिर कलेक्टर का आदेश का किया जाएगा अनदेखा व्यवहारी स्कूल के बद कलेक्टर शहडोल ने हर निर्माण कर में दिए जांच के आदेश कब किया जाएगा कलेक्टर साहब का आदेश का पालन

Post a Comment

0 Comments