लगातार हो रही बारिश से शहडोल जिले में जल भराव वाली जगह का किया गया निरीक्षण
![]() |
शहडोल जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है, विगत 5 एवं 6 जुलाई को लगातार हुई वर्षा अतिवृष्टि के कारण शहडोल नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति बन गई थी जिससे आमजन जीवन प्रभावित हुआ था। बारिश को दृष्टिगत रखते हुए सांसद संसदीय क्षेत्र शहडोल श्रीमती हिमाद्री सिंह, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह एवं विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने शहडोल नगर के टाकी नाला (कोटमा तिराहा), हाउसिंग बोर्ड सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि शीघ्र ही जल भराव प्रभावित क्षेत्रों से पानी निकालकर स्थिति सामान्य की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को पम्प सेट, सफाई कर्मी एवं आवश्यक संसाधन तत्काल उपलब्ध कराने और राहत कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। साथ ही सांसद ने जरूरतमंद लोगों को राशन का वितरण भी किया।
निरीक्षण के दौरान अनु विभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरविंद शाह, पूर्व अध्यक्ष महिला वित्त विकास निगम श्रीमती अमिता चपरा, उपाध्यक्ष नगर पालिका श्री प्रवीण शर्मा,भूपेंद्र मिश्र, सुशील शर्मा, संतोष लोहानी, निभा गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments