Header Ads Widget

मोहर्रम की दसवीं तारीख को यौमे आशूरा के दिन इमाम हुसैन के याद में केशवाही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को किया गया फल वितरण

मोहर्रम की दसवीं तारीख को यौमे आशूरा के दिन इमाम हुसैन के याद में केशवाही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को किया गया फल वितरण


खबर है मध्य प्रदेश की शहडोल जिले ब्लॉक बुढार अंतर्गत ग्राम केसवाही नगर में जहां हर साल की तरह इस साल भी मोहर्रम का त्यौहार मनाया गया एक मोहर्रम से नौ मुहर्रम तक मिलादे पाक एवं इमाम हुसैन का जिक्र किया गया वही अभी बाहर से आने वाली मेहमान मुफ्ती मोहम्मद कासिम राजा साहब एवं शायरे इस्लाम अलीम राजा रामपुरी के द्वारा इमाम हुसैन का जिक्र किया गया और आज 10 मोहर्रम दिन रविवार को इमामे हसन हुसैन की याद में मोहर्रम कमेटी एवं पत्रकार मोहम्मद इस्लाम खान के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केशवाही मे मरीजों को फल दूध एवं ब्रेड सभी मरीजों को वितरित किया गया इस कार्यक्रम में पत्रकार मोहम्मद इस्लाम खान के साथ मोहम्मद खुर्शीद लल्लू भाई मोहम्मद रियाजुद्दीन साहब जैनुलाब्दीन मोहम्मद अबरार मंसूरी मोहम्मद जबीर लल्लू एवं अंजुमन हबीबिया कमेटी केसवाही के मेंबरान की उपस्थिति रही 

Post a Comment

0 Comments