जंगली जानवरों ने किया चार बकरियों पर जान लेवा हमला दो बकरियों की मौके पर मौत दो घायल
![]() |
खबरें मध्य प्रदेश की शहडोल जिले के वन परिक्षेत्र केसवाही से जहां जंगली जानवर के द्वारा चार बकरियों पर जान लेवा हमला किया गया है
जानकारी के अनुसार किसान जीवन लाल जोगी निवासी सगरा ग्राम पंचायत कुड्डी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया मैं अपनी बकरियों को जंगल चराने ले गया तभी अचानक जंगली जानवरों के झुंड जंगल तरफ से निकाल कर मेरे बकरियों पर जानलेवा हमला किया गया इससे दो बकरे की मौके पर मौत हो गई और जो बकरी अभी घायल है जो कि वह भी करने की सरकार पर हैं वह ज्यादा देर तक जी नहीं पाएंगे यह मामला वन परिक्षेत्र केसवाही बीट बहेराढोल
का है इस मामले को बीट गार्ड को जानकारी दिया गया बेड गार्ड के द्वारा बोला गया कि आके देख लेते हैं जो हो सकेगा हैं आपको सहायता दिलाया जाएगा
0 Comments