शाखा प्रबंधक की भाव भीनी बिदाई
बिरसिंहपुर पाली --- जिला सहकारी बैंक केन्द्रीय बैंक मर्यादित शहडोल के शाखा प्रबंधक डी के साहू की सेवा अवधि पूरी होने पर सेवा निवृत्ति के अवसर पर उनको भाव भीनी बिदाई दी गयी । बताया जाता है कि सेवा निवृत्ति के अवसर पर उनकी बिदाई समारोह गरिमा मय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक सहकारी समिति कर्मचारी संघ भोपाल संभाग इकाई के राजनीतिक सलाहकार भाजपा नेता ध्यान सिंह संभाग संरक्षक सुरेन्द्र मिश्रा पाली समिति प्रबंधक माखन लाल विक्रेता महेश प्रसाद परौहा, योगेन्द्र रावत लेखापाल श्री पाठक जी, कम्प्यूटर आपरेटर शिव कुमार सिंह ,के साथ ही बैंक कर्मचारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम में भाग लिया । इस अवसर पर श्री साहू जी का सम्मान जगत जननी मां बिरासनी की प्रतिमा,शाल श्रीफल और मिष्ठान्न भेंट करते हुए उनके सेवा काल को अविस्मरणीय बताया गया ।साहू जी अपने कर्तव्य पथ के ऐसे राही है जो की अपने दायित्वों को निष्ठा पूर्वक पूरा करते हुए अपने मातहतों के कार्यों का आदर करना , और सामाजिक मूल्यों को स्थापित करने का काम किया है ।।
श्री साहू जी के कुशल कार्यशैली से प्रभावित होकर उपस्थित जन समुदाय ने उन्हें अश्रूपूरित नेत्रों से भावभीनी बिदाई समर्पित की
0 Comments