प्रदेश सरकार ने 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाडा पर्व संचालित करने का निर्णय लिया है
। पखवाड़ा की शुरूआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रदेश के धार जिले से की जाएगी। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम का लाइव प्रसारण मध्यान्ह 12 बजे से किया जाएगा। इस कार्यक्रम को जिले केे सभी ग्राम पंचायतों , नगरीय निकायो, ऑगनवाड़ी केंद्रो, तथा स्कूल एवं छात्रावासों में देखने की व्यवस्था की जाए। कार्यक्रम की जानकारी संबंधित क्षेत्र के जन-प्रतिनिधियो को देकर कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि जिले की सभी ग्राम पंचायतो में स्वच्छता अभियान के साथ-साथ वृक्षारोपण के कार्यक्रम भी आयोजित किये जाए। ग्राम स्तर पर स्कूल, ऑगनवाड़ी केंद्रो तथा तालाबो के किनारे या उपयुक्त स्थलो का चयन कर कम से कम 1 हजार पौधे रोपित किये जाए। आपने यह भी निर्देश दिए कि एक पेड़ मॉ के नाम , एक बगिया मॉ के नाम तथा नमो पार्क एवं नमो उपवन में पौधरोपण किया जाए।
पीएम जन मन योजना, प्रधानमंत्री आवास का सत्यापन कराने, तथा पूर्व में स्वीकृत निर्माण कार्याें का भी सत्यापन कराने के निर्देश दिए। इसी तरह नगरीय क्षेत्रो में भी स्वच्छता अभियान चलाया जाए, सफाई मित्रो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं सफाई किट प्रदाय किये जाए।
शासकीय कार्यालयों में तथा सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थलो में सफाई के विशेष अभियान चलाने के साथ ही पौधरोपण का कार्य किया जाए। राजस्व विभाग द्वारा खसरो का मिलान एवं तालाबो के खसरे शासकीय रिकार्ड में दर्ज किये जाए।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन करें।
0 Comments