Header Ads Widget

दंतोपंत ठेंगड़ी के आदर्शों पर अडिग भारतीय मजदूर संघ टुचपुजिंया नेता कर रहे बीएमएस की छवि धूमिल - द्वारिका मिश्रा, ओंकार द्विवेदी व अशोक चतुर्वेदी

 दंतोपंत ठेंगड़ी के आदर्शों पर अडिग भारतीय मजदूर संघ 
टुचपुजिंया नेता कर रहे बीएमएस की छवि धूमिल - द्वारिका मिश्रा, ओंकार द्विवेदी व अशोक चतुर्वेदी


पिछले दिनों समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर का खंडन करते हुए द्वारिका प्रसाद मिश्रा,प्रदेश कार्यसमिती सदस्य भामसं मध्यप्रदेश ओंकार द्विवेदी महामंत्री भा.को.ख.म.संघ सोहागपुर एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी महासंघ (भारतीय मजदूर संघ) के प्रदेश मंत्री अशोक चतुर्वेदी ने स्पष्ट किया है कि भारतीय मजदूर संघ की कार्य शैली को धूमिल करने की जो साजिश यथा-कथित कुछ टुचपुजिंया नेता जिन्होंने पद एवं पैसों की लालसा में भारतीय मजदूर संघ की कार्यशैली को धूमिल करने एवं शीर्ष नेतृत्व के विरुद्ध असत्य भ्रामक एवं आधारहीन जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से फैलाने की कोशिश की गई है वह निंदनीय है । उन्होंने बताया कि ऐसे प्रतिभाशाली समर्पण के धनी श्री के.पी.सिंह,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,भारतीय मजदूर संघ की भी छवि को धूमिल करने की साजिश रची गई है यह निंदनीय है जबकि श्री के.पी.सिंह जी ने मजदूर हित में अपनी नौकरी से त्यागपत्र देकर अपना सारा जीवन मजदूर हितों के लिए समर्पित कर दिया,उन्होंने बताया कि भारतीय मजदूर संघ मजदूरों के हितों के लिए कार्य करता है हमारे यहां संगठन द्वारा पदाधिकारियों को निर्वाचित किया जाता है,संगठन में किसी भी पदाधिकारी का कार्यकाल कम से कम 3 वर्षों का होता है जो की राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के पदाधिकारी के समक्ष होता है श्री मिश्रा एवं चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा कि पिछले वर्ष फरवरी 2024 को प्रदेश के महाकाल की पावन नगरी उज्जैन में तीन दिवसीय अधिवेशन का आयोजन किया गया यह आयोजन श्री रविंद्र हिमते,राष्ट्रीय महामंत्री भारतीय मजदूर संघ के सानिध्य में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 57 जिलों से बीएमस के सभी पदाधिकारी-कार्यकर्ता उपस्थित रहे,इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री रवींद्र हिमते की उपस्थिति में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह एवं प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह गुर्जर सहित प्रदेश की समिति को निर्वाचित कर राष्ट्रीय महामंत्री श्री हिमते जी के द्वारा घोषणा की गई दिनांक 08.09.2025 को भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ जोहिला क्षेत्र का 2 वर्षीय अधिवेशन (आमसभा) भारतीय मजदूर संघ प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप गुर्जर एवं अखिल भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के महामंत्री सुजीत सिंह एवं एसईसीएल समन्वय मजरुल हक अंसारी,ओंकार द्विवेदी महामंत्री भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ सोहागपुर की उपस्थिति में संपन्न हुआ उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि मजदूर संघ की छवि को धूमिल करने वाले के विरुद्ध कठोर संघात्मक एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी संघ का संगठन के आदर्शों एवं सिद्धांतों से कोई समझौता मंजूर नहीं होगा। पूर्व में समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों का खंडन किया जाता है

Post a Comment

0 Comments