Header Ads Widget

ग्राम पंचायत में सचिव की लापरवाही से हितग्राहियों को भटकना पड़ रहा है

 ग्राम पंचायत में सचिव की लापरवाही से हितग्राहियों को भटकना पड़ रहा है


खबर मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के जनपद पंचायत बुढार अंतर्गत ग्राम पंचायत बलबहरा से जहां ग्राम पंचायत कार्यालय में सचिव के ना आने से हितग्राहियों को भटकना पड़ रहा है इधर से उधर इंतजार करते-करते महीनों बीत जाते हैं लेकिन सेक्रेटरी पंचायत में नहीं पहुंचते इसी तरह बलबहरा निवासी श्री राजभान कुशवाहा जी ने बताया कि मै कपिलधारा कुआ का निर्माण कराया हूं लेकिन बिल पास कराने के लिए आज महीनो से सेक्रेटरी का इंतजार कर रहा हूं लेकिन बलबहरा सेक्रेटरी कार्यालय में आते ही नहीं है महीने में एक या दो बार आते हैं इसके बाद कार्यालय से गायब रहते है इसी तरह ग्राम पंचायत में फर्जी बिलों का भी जिक्र करते हुए राजभान कुशवाहा जी ने बताया कि अगर जांच हो जाएं कई भ्रष्टाचार उजागर होगें और ऐसे सेक्रेटरी और पंचायत कर्मचारी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जो आम जनता की ना सुने

Post a Comment

0 Comments