Header Ads Widget

जयसिंहनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध नशीली सिरप सहित आरोपी गिरफ्तार

 जयसिंहनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध नशीली सिरप सहित आरोपी गिरफ्तार


दिनांक 25.09.2025 को थाना जयसिंहनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम कौआसरई स्थित शिव फैमिली ढाबा में दबिश दी गई। दबिश के दौरान ढाबा संचालक अनिल सिंह पटेल पिता अयोध्या सिंह पटेल उम्र 36 वर्ष निवासी कौआसरई थाना जयसिंहनगर जिला शहडोल मौके पर मिला।

घेराबंदी कर उक्त ढाबे की तलाशी लेने पर फ्रिज के पीछे रखे सफेद प्लास्टिक झोले से 16 नग ONREX कफ सिरप (100 एमएल प्रत्येक) बरामद हुई, जिनमें कुल लगभग 160 एम.जी. कोडीन फॉस्फेट पाई गई। साथ ही आरोपी से 19,600 रुपये नगद भी जप्त किए गए।

आरोपी से वैध लाइसेंस/परमिट मांगे जाने पर प्रस्तुत न कर पाने पर बरामद नशीली दवाइयां व नगदी कुल ₹24,400/-कीमती सामग्री विधिवत जप्त की गई। आरोपी का कृत्य एन.डी.पी.एस. एक्ट एवं मध्यप्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट के अंतर्गत दण्डनीय पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी अनिल सिंह पटेल को मौके पर गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही उपरांत न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी निरी. अजय कुमार बैगा के नेतृत्व में उनि. केशा सिंह, सउनि. बासुदेव सिंह, प्र.आर. भैयालाल सिंह, प्र.आर. सूरजभान सिंह, म.आर. प्यारी सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments