Header Ads Widget

हर साल की तरह इस साल भी बड़े धूमधाम के साथ झीक बीजरी में मनाया जा रहा है नवरात्रि का त्योहार

 हर साल की तरह इस साल भी बड़े धूमधाम के साथ झीक बीजरी में मनाया जा रहा है नवरात्रि का त्योहार



खबर है शहडोल जिले से जहां हर साल की तरह इस साल भी जिले की अंतिम छोर झीक बिजुरी में बड़ी धूमधाम के साथ नवरात्रि का त्यौहार मनाया जा रहा है नवरात्रि त्योहार को देखते हुए झीक बिजुरी में एक हफ्ते पहले से ही पूरे मार्केट क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है जानकारी के मुताबिक आपको यह भी बताते चले की मां नवदुर्गा उत्सव समिति झींक बिजरी के द्वारा लगातार पिछले 20 सालों से बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और हर साल नए-नए शाज सज्जा के साथ नवरात्र का त्यौहार मना रहे हैं झींक बिजरी के अलावा आस पास क्षेत्र के कई गांव के लोग झिक बीजरी में विराजी माता रानी के दर्शन एवं पूजा आरती में सम्मिलित हो रहे हैं समिती के सदस्य अनील जी के द्वारा बताया गया कि नवरात्रि के पहले ही दिन से भंडारे का कार्यक्रम कराया जा रहा है जिसमें नवरात्रि के छठवें दिन बलदेव कमर एवं बैंजो मास्टर शिवदयाल अहिरवार की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया था इस भंडारे का आयोजन में हर रोज हजारों की संख्या में 

भक्त दुर्गा पंडाल एवं पूजा आरती में सम्मिलित हो रहे हैं

Post a Comment

0 Comments