हर साल की तरह इस साल भी बड़े धूमधाम के साथ झीक बीजरी में मनाया जा रहा है नवरात्रि का त्योहार
खबर है शहडोल जिले से जहां हर साल की तरह इस साल भी जिले की अंतिम छोर झीक बिजुरी में बड़ी धूमधाम के साथ नवरात्रि का त्यौहार मनाया जा रहा है नवरात्रि त्योहार को देखते हुए झीक बिजुरी में एक हफ्ते पहले से ही पूरे मार्केट क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है जानकारी के मुताबिक आपको यह भी बताते चले की मां नवदुर्गा उत्सव समिति झींक बिजरी के द्वारा लगातार पिछले 20 सालों से बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और हर साल नए-नए शाज सज्जा के साथ नवरात्र का त्यौहार मना रहे हैं झींक बिजरी के अलावा आस पास क्षेत्र के कई गांव के लोग झिक बीजरी में विराजी माता रानी के दर्शन एवं पूजा आरती में सम्मिलित हो रहे हैं समिती के सदस्य अनील जी के द्वारा बताया गया कि नवरात्रि के पहले ही दिन से भंडारे का कार्यक्रम कराया जा रहा है जिसमें नवरात्रि के छठवें दिन बलदेव कमर एवं बैंजो मास्टर शिवदयाल अहिरवार की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया था इस भंडारे का आयोजन में हर रोज हजारों की संख्या में
भक्त दुर्गा पंडाल एवं पूजा आरती में सम्मिलित हो रहे हैं
0 Comments