Header Ads Widget

पैसों की धोखाधड़ी का जिला अनूपपुर उमरिया एवं जबलपुर से वांछित शातिर अपराधी जैतपुर पुलिस के द्वारा पकड़ा गया

 पैसों की धोखाधड़ी का जिला अनूपपुर उमरिया एवं जबलपुर से वांछित शातिर अपराधी जैतपुर पुलिस के द्वारा पकड़ा गया 


जैतपर जिला शहडोल 

अपराध क्रमांक 298/ 25 धारा 296 बीएस तथा 67 आईटी एक्ट 

 आरोपी अनुज शुक्ला पिता राम शिरोमणि शुक्ला निवासी ग्राम भाटिया

 जैतपुर पुलिस ने कटनी से पीछा करके शहडोल में पकड़ा अनुसंधान के दौरान पता चला कि आरोपी के विरुद्ध कई जिलों में धोखाधड़ी के मामले चल रहे हैं जिसमें शासकीय अधिकारियों का नाम लेकर शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम से जनता से 2 करोड़ से ज्यादा वसूले गए 


तीन दिन पहले जबलपुर जिले के थाना पाटन में आरोपी के विरुद्ध 55 लाख रुपए की धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद किया जाकर तलाश की जा रही है

आरोपी के द्वारा सोशल मीडिया में प्रशासनिक अधिकारियों और राजनीतिक व्यक्तियों के विरुद्ध अश्लील टिप्पणी करना व रील बनाने के मामले में शिकायत दर्ज कराई गई थी

उक्त अपराध में थाना जैतपुर द्वारा गिरफ्तारी की गई है तथा संबंधित जिलों को सूचना आरोपी के पकड़े जाने की प्रेषित की गई है 

कार्यवाही 

थाना प्रभारी जैतपुर जियाउल हक

 एएसआई लाल दास चौधरी

प्रधान आरक्षक 648 नरेंद्र सिंह 

प्रधान आरक्षक 409 रावेंद्र वर्मा 

साइबर सेल से अमन मिश्रा का सराहनी योगदान रहा

Post a Comment

0 Comments