कलेक्टर ने माह अगस्त में भूमि विक्रय पत्र पंजीयन में पाई अनियमितताओं में दिए जांच के निर्देश
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह नें बताया कि माह अगस्त 2025 में भूमि विक्रय पत्र पंजीयन के संबंध में विभिन्न माध्यमों से शिकायतें प्राप्त हो रहीं थी। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर नें तहसीलदार सोहागपुर, गोहपारू, बुढ़ार एवं जयसिंहनगर को जांच कर एक सप्ताह के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करनें के निर्देश दिए हैं।
जारी आदेश में माह अगस्त में हुये विक्रय-पत्र पंजीयनों की सूची प्राप्त कर गहन परीक्षण उपरांत माह अगस्त, 2025 में किये गये विक्रय-पत्र पंजीयन एवं संदिग्ध विक्रय-पत्र पंजीयन के नामांतरण के पूर्व विक्रेता एवं क्रेता की समक्ष सुनवाई कथन उपरांत ही नामांतरण कार्यवाही की जाये। इस तथ्य की अनिवार्य रूप से पुष्टि की जाये की विक्रेता एवं क्रेता उक्त विक्रय-पत्र से संतुष्ट हैं।
ऐसी शिकायतें भी प्राप्त हुई हैं कि जिन भूमियों (भूखण्डों) में म.प्र. भू-राजस्व संहिता, 1959 की धारा 165(6-क) में विहित प्रावधानों के तहत अनुमति की आवश्यकता होती है, उन भूमियों (भूखण्डों) का भी बिना अनुमति के ही विक्रय-पत्र पंजीयन किया गया है। ऐसे प्रकरणों का भी गहन परीक्षण कर समुचित कार्यवाही की जाए। अनियमित रूप से किये गये विक्रय-पत्र पंजीयन के प्रकरणों का भी गहन परीक्षण कर समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी जांच करें कि उक्त विक्रय-पत्र पंजीयन के दस्तावेज लेखक कौन-कौन हैं, ताकि उनके विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सके।
कलेक्टर ने बताया कि कार्यालय को विक्रय पत्र पंजीयन के सबंधित शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनमें श्री प्रमोद कुमार तिवारी, निवासी सोहागपुर व्दारा समक्ष शिकायत प्रस्तुत की गयी कि ई रजिस्टर्ड पावर आफ अटार्नी क्र. एमपी 378582024ए4214399 दिनांक 20.02.2024 के आधार पर किसी भी प्रकार का कोई विक्रय-पत्र अथवा अन्य विलेख का पंजीयन न किये जाने का अनुरोध किया गया। इसी प्रकार विक्रय-पत्र पंजीयन में की गई अनियमितताओं के संबंध में अन्य शिकायतें भी प्राप्त हो रही हैं।
श्री राजा भंभानी, निवासी बुढ़ार व्दारा समक्ष में शिकायत प्रस्तुत की गयी है कि ग्राम हड़हा की भूमि आराजी ख.क्र. 42 से 58 तक की रजिस्ट्री माननीय उच्च न्यायालय म.प्र. में प्रकरण विचाराधीन होने के बावजूद उप पंजीयक सोहागपुर श्री सचिन जैन व्दारा सूचना दिये जाने के बाद भी रजिस्ट्री कर दी गयी है।
0 Comments