Header Ads Widget

जोगीबांध स्कूल भवन जर्जर हालात की वजह से गांव के ही एक घर में पढ़ने को मजबूर बच्चे*

 स्कूल भवन जर्जर हालात की वजह से गांव के ही एक घर में पढ़ने को मजबूर बच्चे





खबर है मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से यहां जिले भर में दर्जनों स्कूल ऐसे हैं जहां आज इन स्कूलों पर बच्चों को ना बैठा कर प्राइवेट घर में पढ़ा रहे टीचर 

 प्रदेश के मुखिया शिक्षा को लेकर हर संभव प्रयास करते रहे हैं लेकिन आज शहडोल जिले के दर्जनों स्कूलों का हाल बद से बद्तर देखी जा रही है जानकारी के मुताबिक आपको बताते चलें कि विकास खंड बुढार के ग्राम पंचायत झिरिया के शासकीय प्राथमिक विद्यालय जोगीबांध मे स्कूल भवन का हालात जर्जर अवस्था में है जहां बच्चे बैठने से डरते हैं जब बच्चों से बात किया गया तो बच्चों को कहना है कि हम जुलाई माह से ही स्कूल में नहीं पढ़ रहे हैं बगल में ही एक किसान का घर है जहां हम उन्हीं के दरवाजे पर बैठकर पढ़ाई करते हैं जब इस मामले में स्कूल के टीचर से बात किया गया तो उनका भी कहना है कि हमने कई बार लिखकर अपने विभाग को दिया है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है अगर हम स्कूल में बच्चों को बैठकर पढ़ाई करवाते हैं तो कहीं ना कहीं जान का खतरा बना रहता है किसी भी टाइम स्कूल भवन गिर सकता है

आखिर कब मिलेगा नया स्कूल भवन 

या फिर इसी तरह प्राइवेट घरों में चलता रहेगा शासकीय की स्कूल 

शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जानकारी ही नहीं है या फिर जानकारी होने के बाद भी इन समस्याओं का समाधान क्यों नहीं हो रहा है

Post a Comment

0 Comments