Header Ads Widget

बी एम एस के नेताओं ने दंतोपंत ठेंगड़ी के आदर्शों को लगाया थेगडी श्रमिक प्रतिनिधियों के गठन में नियमों की उड़ाई धज्जियां

 बी एम एस के नेताओं ने दंतोपंत ठेंगड़ी के आदर्शों को लगाया थेगडी श्रमिक प्रतिनिधियों के गठन में नियमों की उड़ाई धज्जियां 


उमरिया --- श्रमिक जगत में मजदूर हितों की रक्षा करने के लिए मशहूर श्रमिक नेता और भारतीय कोयला मजदूर संघ के जनक ने जिन उद्देश्यों और भावनाओं को लेकर बी एम एस का गठन किया था , आज उनकी मंशा की धज्जियां उड़ाई जा रही है । बताया जाता है कि बी एम एस मे कोई भी दायित्व मजदूरों को ही दिया जायेगा, ताकि एक श्रमिक दुसरे श्रमिक की पीड़ा को समझ सकें , और उनके लिये लड़ाई लड सकें । न की उन लोगों को दायित्व दिया जाये,जो की श्रमिकों के साथ दुराग्रह रखें, उनके शोषण में संलिप्त हो , और धन कुबेर बनने के लिए बी एम एस के आदर्शों को अयोग्य और अकुशल हाथों में बेच दे ,लेकिन आज भारतीय मजदूर संघ में आज सब कुछ है ऐसा ही चल रहा है जिसकी पहली मिशाल बने केन्द्रीय उपाध्यक्ष के पी सिंह जो की भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री के पद पर कुलदीप सिंह गुर्जर के पद पर लाख विरोध प्रदर्शन के बाद आसीन कर दिया है । बताया जाता है कि इस संगठन के प्रमुख पदों को नीलाम कर ऐसे लोगों को दायित्व सौंप कर बी एम एस के उद्देश्यो को तार तार कर दिया है । जब कोई भी पदाधिकारी पैसों के दम पर कुर्सी पर आसीन होता है तब वह भी उसी तरह से मोल तोल कर की रणनीति बनाकर आगे भी काम करता है ।ऐसा ही परिदृश्य वर्तमान में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री के कुलदीप गुर्जर ने दोहरायी और पैसों के बलबूते बी एम एस के सिंहासनो की नीलामी करते देखे जा रहे हैं । कुलदीप सिंह गुर्जर विद्यूत विभाग में इंजीनियर के पद पर पदस्थ होते हुए भी बी एम एस के प्रदेश महामंत्री जैसे संवेदनशील पद का दायित्व पर निभा रहे हैं औरऋ अपनी दुकान दारी शुरू कर अपने आकाओं के पद चिन्हों में चलते हुए, बी एम एस की शाखाओं में मनोनयन करने के बहाने अपनी तिजोरी भरने में लगे हुए हैं । इन दिनों में भारतीय मजदूर संघ जातिवाद,भाई -भतीजा वाद और मन माफिक मुराद करने वालो का मसीहा बन गया है, बी एम एस की जितनी भी शाखाएं आज हैं सब जगह ऐसे ही लोगों को उपकृत करने की एजेंसी बन कर रह गई है । अभी हाल में ही एस ई सी एल जोहिला क्षेत्र में भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ में संपन्न हुए अधिवेशन जो कि श्रमिकों के नुमाइंदों के मनोनयन के लिए आयोजित किया गया था जिसमें जो तस्वीरें देखने को मिली ,उसने तो बी एम एस के तान- बान और शान की जड़ो को हिला कर रख दिया है । जानकर सूत्रों का कहना है कि मध्यप्रदेश भारतीय मजदूर संघ में जो घिनौनी हरकतों के लिए भारतीय मजदूर संघ के केन्द्रीय उपाध्यक्ष के पी सिंह को जिम्मेदार माने जाते हैं, जिन्होंने प्रदेश महामंत्री से लेकर सभी इकाइयों के चयन में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नाजायज धन अर्जित कर आज धन कुबेर बन गये है । बताया जाता है की जिस तरह से बी एम एस के धीर गंभीर जमीनी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को दरकिनार कर लाख विरोध के बाद भी कुलदीप सिंह गुर्जर ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए अयोग्य, अकुशल हाथों में बी के के एम एस कुछ महत्वपूर्ण पदों को नीलाम कर रफूचक्कर हो गये ।

Post a Comment

0 Comments