सोहागपुर क्षेत्र अमलाई Ocm कैम्प में रोजगार को लेकर पूर्व विधान सभा प्रत्याशी मोहम्मद अनवर ने RKTC कम्पनी महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन में मुख्य पांच मांगे हैं 1नगर पालिका धनपुरी के वार्ड क्रमांक 26 27 28 इन वार्ड के स्थानीय निवासी की RKTC कम्पनी में भर्ती किया जाय 2 RKTC कम्पनी वार्ड क्रमांक 26 27 28 के बेरोजगार युवाओ को HPC रेट पर भर्ती किया जाय 3 वार्ड क्रमांक 26 27 28 के युवाओं को पेमेंट स्लीप अवकाश CMPF और मेडिकल सुविधा दिया जाय 4 वार्ड क्रमांक 26 27 28 के युवाओं का बी फॉर्म भरवाया जाय चाहे हेलफर मेंटीनेंस या डंपर ड्राइवर या मेकेनिक सुपर वाइजर डोजर ऑपरेटर सभी का बी फॉर्म RKTC कम्पनी को भरवाना हैं इसकी कम्पनी से लिखित अश्वासन चाहिए 5 वार्ड क्रमांक 26 27 28 जितने बेरोजगार युवा आपकी कम्पनी में कार्य करेंगे तो उन्हें जब तक आपकी कम्पनी अमलाई OCM में अपना कार्य करेगी तब तक हमारे वार्ड क्रमांक 26 27 28 के युवाओं को किसी राजनीति कारण के कारण उन्हें कम्पनी से नही निकाला जाय इसका लिखित हमे RKTC कम्पनी से चाहिए
जिसमें हमारे वार्ड के युवा मौजूद रहे ओमकार प्रकाश कोल अनिल दहिया शेख रफीक मंसूरी हनुमान अगरिया राजेश सिंह अलबेला दहिया आदि वार्डवासी मौजूद रहे
0 Comments