मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा जी ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण अंतर्गत तंबाकू युवा मुक्त अभियान 60 दिवस तक पूरे जिले में चलेगा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा तम्बाकू युवा मुक्त अभियान 3.0 का शुभारंभ प्रभानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 09 अक्टूबर 2025 को किया गया। उन्होंने बताया कि तम्बाकू मुक्त युवा जन जागरूकता अभियान 60 दिवस तक पूरे जिले में संचालित किया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग को तम्बाकू एवं तम्बाकू से बने उत्पाद, सिगरेट आदि के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य नुकसान की जानकारी देकर तम्बाकू का उपयोग नहीं करने की समझाइस देकर स्वास्थ्य को सुरक्षित रखना है। उन्होंने बताया कि तम्बाकू के सेवन से कैंसर, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर व अन्य जानलेवा बिमारियों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया कि तम्बाकू मुक्त युवा वर्ग 3.0 अभियान के अन्तर्गत युवा वर्ग को जागरूक करने शिक्षा विभाग, पंचायत तथा ग्रामीण विकास विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि के समन्वय व सहभागिता तथा सक्रिय सहयोग से चलाया जाना है। इस अभियान के जिला नोडल अधिकारी डॉ. पुनीत श्रीवास्तव बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री जी के तम्बाकू मुक्त स्वस्थ्य भारत के निर्माण का संकल्प पूरा किया जायेगा। इस अभियान के अन्तर्गत जिला, विकासखण्ड तथा ग्राम स्तर पर जन जागरूता अभियान चलाकर ग्रामों को तम्बाकू मुक्त बनाने का संकल्प पूरा किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं, समाजसेवीयों तथा इलक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मिडिया तथा सहयोगी विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों से अपील की है कि राष्ट्र निर्माण के इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दें
0 Comments