Header Ads Widget

रक्तदान (786 यूनिट्स) की दिशा में संयुक्त मुस्लिम समाज का एक और सार्थक प्रयास

 रक्तदान (786 यूनिट्स) की दिशा में संयुक्त मुस्लिम समाज का एक और सार्थक प्रयास



शहडोल ! संयुक्त मुस्लिम समाज द्वारा नियमित अंतराल में समाज की सेवा करने की मंशा से कई सामाजिक कार्य किये जाते रहे हैं l

इसकी अगली कड़ी में ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर सम्पूर्ण माह रक्तदान को समर्पित करते हुए 786 यूनिट्स रक्त संग्रहण का संकल्प लिया गया l

जिसमें आज जिले के अंतिम छोर व्यवहारी में रक्तदान संयुक्त मुस्लिम समाज के द्वारा कैंप लगाकर किया गया जिसमें व्यवहारी की मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और शहडोल से गई हुई डॉक्टर की टीम को मुस्लिम समाज के द्वारा फूल माला पहनकर स्वागत भी किया गया यह कार्यक्रम मदरसा तौहीदिया में संपन्न हुआ और हमेशा इसी तरह संयुक्त मुस्लिम समाज सर्व समाज के लिए कुछ ना कुछ करते रहते हैं जिससे कि जरूरतमंदों को इधर-उधर भटकना न पड़े 

जिसमें शहडोल से गए हुए डॉक्टर टीमों के साथ समाजसेवी मोहम्मद उल्ला खान एवं समाजसेवी चांद खान नियाजी के साथ व्यवहारी के सभी मुस्लिम समाज के लोगों का भरपूर सहयोग रहा

Post a Comment

0 Comments