Header Ads Widget

दीपावली को दृष्टिगत रखते हुए फूड इंस्पेक्टर श्री आरके सोनी जयसिंहनगर एवं ब्यौहारी क्षेत्र के रेस्टोरेंट में किया गया निरीक्षण

दीपावली को दृष्टिगत रखते हुए फूड इंस्पेक्टर श्री आरके सोनी जयसिंहनगर एवं ब्यौहारी क्षेत्र के रेस्टोरेंट में किया गया निरीक्षण 


 फूड इंस्पेक्टर श्री आर. के. सोनी ने दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जनपद पंचायत जयसिंहनगर एवं ब्यौहारी अंतर्गत स्थित बीकानेर स्वीट्स, और बताओ रेस्टोरेंट, अमन डेरी एंड स्वीट्स, अजय डेरी एंड स्वीट्स, महालक्ष्मी स्वीट्स प्रतिष्ठान में निरीक्षण किया। 

धनपुरी एवं बुढार स्थित बीकानेर स्वीट्स, मिठास टेस्ट ऑफ़ बंगाल, अंकुर स्वीट्स, शुभम स्वीट्स, श्याम मिष्ठान, जोधपुर स्वीट्स प्रतिष्ठान में निरीक्षण किया। उन्होंने दुकान संचालकों को उच्च गुणवत्ता की खाद्य सामग्री रखने एवं मिलावट न करने की समझाइश दी तथा प्रतिष्ठानों में साफ सफाई रखने के भी निर्देश दिए।

 निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता की जांच हेतु मिल्क केक, खोवा कतली, खोवा, बेसन लड्डू, कैडबरी सेलिब्रेशन का सैंपल जांच हेतु लिया गया। जिसे खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया, जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।



Post a Comment

0 Comments