Header Ads Widget

सरदार पटेल जयंती पर धूमधाम से निकल गई रैली, सभा का हुआ आयोजन

 सरदार पटेल जयंती पर धूमधाम से निकल गई रैली, सभा का हुआ आयोजन


सरदार पटेल स्मारक संस्थान शहडोल द्वारा विविध आयोजन संपन्न

शहडोल। लौह पुरुष जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहडोल जिला मुख्यालय में धूमधाम से सरदार पटेल स्मारक संस्थान शहडोल द्वारा संस्थान के संरक्षक शिवकुमार पटेल के नेतृत्व में विशाल महारैली का आयोजन किया गया है जिसमें पटेल समाज के सैकड़ो युवा शामिल हुए। नगर के प्रमुख मार्गाे से रैली निकालकर कोटमा तिराहा स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर रैली समाप्त की गई रैली उपरांत पटेल नगर स्थित पटेल हॉस्टल में सभा एवं सामूहिक भोज का कार्यक्रम भी रखा गया सभा में विद्यालय छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों पर सुंदर प्रस्तुति दी गई मंच में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती विद्यावती पटेल पूर्व विधायक गूढ़ जिला रीवा डॉक्टर जीडी सिंह डेंटल सर्जन शहडोल मुद्रिका सिंह अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल एवं संरक्षक सरदार पटेल स्मारक संस्थान शिवकुमार पटेल व अन्य अतिथि मौजूद रहे। 

          धूमधाम से निकल गई रैली


कौमी एकता के मिसाल सरदार पटेल की जयंती पर धूमधाम से विशाल रैली का आयोजन किया गया रैली की भव्यता देखते ही बनती थी जहां सैकड़ो की संख्याओं में युवा तो रैली में शामिल हुए ही साथ ही नगर के तमाम प्रबुद्ध जन पटेल समाज के मुखिया एवं अन्य ने बढ़-कर कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही शहडोल संभाग के अलावा अनूपपुर एवं उमरिया के पटेल समाज के युवक और कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुए। 

                   यह रहे कार्यक्रम में मौजूद 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजक कमेटी में प्रमुख जिम्मेदारियां का निर्वहन आरके पटेल, दीपक सिंह, लकी पटेल, प्रदीप पटेल, अजय पटेल शामिल है। इसके अलावा अतिथियों में सिद्धार्थ सिंह, अरुण पटेल, अजय पटेल, पटेल समाज महिला मोर्चा विंग की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पटेल, सरिता पटेल सहित अन्य सैकड़ो पटेल कुर्मी समाज के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments