पात्र हितग्राहियो को दिलाएं योजनाओ का लाभ- सीईओ जिला पंचायत
सीईओ जिला पंचायत ने अधिकारियो की ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम प्रजापति ने जनपद पंचायत सोहागपुर के सभागार में विभागीय अधिकारियो की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियो को निर्देश दिए कि पंचायत विभाग द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों में कम प्रगति वाली पंचायतें एक सप्ताह के भीतर अपनी स्थिति में सुधार लाना सुनिश्चित करें अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की निर्माणाधीन विकास कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ 31 दिसंबर तक प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराएं। सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि पंचायत विभाग द्वारा संचालित योजना का लाभ हर पात्र हितग्राहियो को दिलाए, कोई भी पात्र हितग्राही शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजना से वंचित न रहें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने पीएम आवास, डीएमएफ मद से स्वीकृत कार्यों, पीएम जनमन योजना सहित अन्य प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मुद्रिका सिंह, पीओ आवास, पीओ मनरेगा, एसबीएम, ग्राम पंचायत के सचिव सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।


0 Comments