सुरक्षित और पर्यावरण–अनुकूल मनाएँ दीपोत्सव
शहडोल संभाग के नागरिकों को धनतेरस एवं दीपावली पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
दीपों का यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और उजाला लेकर आए।
मैं सभी संभागवासियों से अपील करती हूँ कि दीपावली का पर्व शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाएँ और स्वदेशी वस्तुओं — जैसे दीये, कलश, मूर्तियाँ, श्रृंगार एवं सजावट की सामग्री को प्राथमिकता दें। स्वदेशी वस्तुएँ खरीदने से न केवल स्थानीय कारीगरों एवं शिल्पकारों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।
"पटाख़ों का उपयोग करते समय सावधानी बरतें। ऐसे पटाख़ों का प्रयोग न करें जिनसे वायु प्रदूषण फैलता हो। सुरक्षित और पर्यावरण–अनुकूल दीपावली मनाएँ।"
आइए, इस दीपावली स्वदेशी का मंत्र अपनाएँ और देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँ:-
कमिश्नर, शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता
0 Comments