नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमो के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर बस एवं दो पहिया वाहन जप्त
थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने यात्री बसों का किया आकस्मिक निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री रामजी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में शहडोल यातायात पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विविध कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं
इसी कड़ी में शहडोल यातायात पुलिस द्वारा बस स्टैंड एवं बुढ़ार चौक क्षेत्र में यातायात पुलिस टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, तेज रफ्तार से बचने, नशे में वाहन न चलाने, तथा सड़क पर अनुशासन बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी गई।
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत थाना प्रभारी संजय जायसवाल एवं सूबेदार प्रियंका शर्मा द्वारा यात्री बसों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एक बस बिना परमिट एवं बीमा के पाई गई, जिसे मौके पर जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की गई। साथ ही शहर में ध्वनि प्रदूषण एवं यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे ऐसे बुलेट वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो बुलेट जब्त किए गए हैं तथा बिना परमिट, फिटनेस और सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने वाली एक निजी यात्री बस को भी जप्त कर आवश्यक कार्यवाही की गई एवं बस स्टैंड शहडोल में बस चालकों का आकस्मिक शराब परीक्षण भी किया गया।



0 Comments