यातायात पुलिस द्वारा रघुराज स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
यातायात पुलिस शहडोल के द्वारा आज रघुराज स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को महत्वपूर्ण यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा समझाया गया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने एवं वैध ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त किए बिना वाहन नहीं चलाएँ। बच्चों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, सड़क सुरक्षा के महत्व तथा सुरक्षित यातायात व्यवहार के संबंध में जागरूकता वीडियो भी प्रदर्शित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया गया कि जो छात्र मोटरसाइकिल से स्कूल आते हैं, उनके अभिभावकों को पैरेंट–टीचर मीटिंग में समझाइश देकर हिदायत दें। साथ ही स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थियों को हिट एंड रन पीड़ित प्रतिकर योजना, कैशलेस उपचार योजना एवं राहवीर योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बच्चों से यातायात नियमों से जुड़े प्रश्न पूछे गए तथा सही उत्तर देने वाले छात्रों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर जिला शहडोल यातायात पुलिस बल से सूबेदार प्रियंका शर्मा एवं प्र.आर. विवेकानंद तिवारी मौजूद रहे।


0 Comments