असिस्टेंट कमिश्नर आनन्द राय सिन्हा जी द्धारा एस आई आर का निरीक्षण
आज जैतपुर विधानसभा क्षैत्र अंतर गत जिले के असिस्टेंट कमिश्नर आनन्द राय सिन्हा जी का निरिक्षण एस आई आर का जैतपुर विधानसभा अन्तर्गत एक सप्ताह से किया जा रहा है जिसका परिणाम बूथ क्रमांकों में स्पष्ट देखने को मिल रहा है। आज भी सिन्हा जी द्वारा काफी बूथ क्रमांको में टीम बनाकर दौरा किया गया ।टीम में डी के निगम विकासखंड शिक्षा अधिकारी , संजय मिश्रा मंडल संयोजक सीताराम मिश्रा आदि द्वारा आज बूथ क्रमांक 36,37,38,39,40,152, एवम गिरवा रामपुर तरफ भी कई बुथ क्रमांकों में निरिक्षण कर सहयोग हेतू भाग संख्या या नजदीकी भागसंख्या में पदस्थ शिक्षकों, अतिथि शिक्षक आदि सभी लोगों की ड्यूटी लगाते हुए हर हाल में आज ही शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने हेतु सुपर बाइजर को निर्देशित किया गया । स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया गया को किसी भी हालात में लापारवाही बर्दास्त नही की जाएगी। बुथ क्रमांक 152के बी एल ओ के द्वारा मृत 90 बता देने से बी एल ओ को निर्देशित किया गया की पूरे 90 मृत की पंचनामा एवम सरपंच सचिव का शील हस्ताक्षर साहित सूची 11से 20एवम् 31 से 40 के सुपर वाइजर सुरेन्द्र सिंह परिहार/वीरेन्द्र सिंह कर्चूली को या एस डी एम कर्यालय में उपलब्ध कराकर सत्तायापित कराए। सभी बी एल ओ और सुपर बाइजर को निर्देशित किया गया की कार्य को लगन एवम ईमानदारी से करे।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश में निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण 4नवंबर से प्रारंभ किया गया है। शहडोल जिले में जिले के लोकप्रिय कलैक्टर डॉ केदार सिंह के निर्देशन में पूरे जिले में यह कार्य काफी तीव्र गति से चल रहा है। ये सब कार्य जैतपुर एस डी एम दीपक मंडावी जी और तहसीलदार जैतपुर संदीप बघेल जी के नेत्रत्त्व में कार्य काफ़ी तीव्र गति से चल रहा है । बुथ क्रमांक34, चकोडिया बुथ क्रमांक 35कुड़ेली में तहसीलदार संदीप बघेल एवम बबलू पटवारी जी के अतुलनीय सहयोग से शत प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ है। सभी अधिकारीयों के मेहनत के कारण जैतपुर तहसील अन्तर्गत अधिकांश बूथ शत प्रतिशत हो चुके हैं और बाकी बूथ भी शत प्रतिशत कार्य आज या कल हो जाएगा ।। दोनो सुपर बाइजर को सिन्हा जी द्वारा स्पष्ट शवदो में कहा गया है की आज ही 11से 20एवम 31 से 40 सभी बूथों को शतप्रतिशत करे जिनका भी सहयोग लेना हो सभी के सहयोग लेना सुनिस्चित करे। यदि कोई कार्य के लिए मना करते हैं तो मुझे तुरंत सुचित करे।। जीवी


0 Comments