Header Ads Widget

नाबालिग से दुष्कर्म एवं ब्लैकमेलिंग का आरोपी गिरफ्तार

 नाबालिग से दुष्कर्म एवं ब्लैकमेलिंग का आरोपी गिरफ्तार


शहडोल क्षेत्रांतर्गत थाना बुढ़ार पुलिस ने नाबालिग पीड़िता से दुष्कर्म करने और आपत्तिजनक सामग्री वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग करने के गंभीर मामले में कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

फरियादिया(उम्र 16 वर्ष) द्वारा 27/11/2025 को अपने परिजनों के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि आरोपी अंकित उर्फ राजा वर्मा, उम्र 19 वर्ष, निवासी अनूपपुर जबरन उसके घर में घुस आया। आरोपी ने पीड़िता को शादी का झाँसा देते हुए उसके साथ जबरन गलत काम (बलात्कार) किया। जघन्य कृत्य करते समय आरोपी ने पीड़िता की आपत्तिजनक फोटो अपने मोबाइल में खींच ली थी। जाते समय उसने किसी को भी घटना बताने पर जान से खत्म करने की धमकी दी।

उक्त कृत्य के बाद आरोपी अंकित उर्फ राजा वर्मा ने पीड़िता के मोबाइल पर संपर्क कर उन तस्वीरों/वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर बात करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना बुढ़ार में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। उक्त पर कार्यवाही करते हुए थाना बुढ़ार पुलिस द्वारा दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोपी अंकित उर्फ राजा वर्मा को उसके निवास स्थान से तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments