विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम संभागीय मुख्यालय शहडोल के महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया
आयोजित कार्यक्रम के दौरान विकासखंडो से आए विद्यार्थियो द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला, दौड़, कुर्सी दौड़, मेंहदी प्रतियोगिता सहित अन्य खेलकूद की गतिविधियां आयोजित गई है।
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने उक्त प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो को सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विकास खण्डों से चयनित 150 दिव्यांग विद्यार्थियो ने सहभागिता निभाई।
इस अवसर उप संचालक सामाजिक न्याय सुश्री प्रज्ञा मरावी, डीसीपी श्री अमरनाथ सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री फूल सिंह मरपाची, एपीसी श्री अरविंद पाण्डेय, सीएसी मीनाक्षी तिवारी सहित सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में दिव्यांग विद्यार्थी उपस्थित रहें।


0 Comments