Header Ads Widget

शहडोल यातायात पुलिस द्वारा आई.टी.आई में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, 300 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

 शहडोल यातायात पुलिस द्वारा आई.टी.आई में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, 300 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा



आज दिनांक को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.), जिला शहडोल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शहडोल यातायात पुलिस द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा विद्यार्थियों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना था।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को बताया गया कि आईटीआई परिसर स्टेट हाईवे SH-57 पर स्थित होने के कारण यहां वाहन चलाते समय अधिक सावधानी आवश्यक है। छात्रों को समझाया गया कि कभी भी बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन ना चलाएं और दो पहिया वाहन चलाते समय दोनों सवारियों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है।

पुलिस अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को निम्न महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी गई—

• ओवर स्पीडिंग न करें, क्योंकि तेज गति में ब्रेकिंग डिस्टेंस कम हो जाता है जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है।

• दो पहिया वाहनों से स्टंट कभी न करें, यह जीवन के लिए अत्यंत खतरनाक है।

• हाईवे पर एज लाइन, लेन डिसिप्लिन, ब्लाइंड स्पॉट, टेलगेटिंग एवं सेफ डिस्टेंस बनाए रखने के नियम समझाए गए।

• मुख्य सड़क या हाईवे में प्रवेश करते समय इंडिकेटर का उपयोग, सुरक्षा सुनिश्चित् कर एंट्री एवं गति नियंत्रण की जानकारी दी गई।

• पैदल चलने के नियम, ज़ेब्रा क्रॉसिंग, फुटपाथ उपयोग और सड़क पार करने की सुरक्षित विधि बताई गई।

• अनिवार्य, चेतावनी एवं सूचनात्मक रोड साइन बोर्ड्स का अर्थ उदाहरण सहित समझाया गया।

• HSRP नंबर प्लेट की अनिवार्यता एवं सुरक्षित उपयोगिता।

विद्यार्थियों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की भी जानकारी दी गई, जैसे—

• राहगीर योजना

• हिट एंड रन पीड़ित प्रतिकर योजना

• कैशलेस ट्रीटमेंट योजना

कार्यक्रम के दौरान यातायात नियमों से संबंधित वीडियो प्रस्तुति दिखाई गई, तथा बच्चों से प्रश्नोत्तरी ली गई। सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।

शहडोल पुलिस ने छात्रों को संदेश दिया कि -

“सुरक्षित यात्रा ही जिम्मेदार नागरिकता का प्रतीक है। नियम पालन करें, जीवन की रक्षा करें।”

अंत में संस्थान परिसर में सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और पुलिस टीम ने “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा” का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments