महाविद्यालय में विवाद: छात्र ने लगाया धमकी और अभद्र व्यवहार का आरोप
शहडोल/ब्यौहारी।
पंडित राम किशोर शुक्ल स्मृति शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में एक छात्र द्वारा गंभीर आरोप लगाए जाने का मामला सामने आया है। बी.ए. द्वितीय वर्ष के छात्र चंद्रशेखर साकेत ने दावा किया है कि 1 दिसंबर 2025 को कॉलेज पहुचने पर उनकी मुलाकात डब्बू उर्फ शिवांशु सिंह से हुई, जो स्वयं को महाविद्यालय का स्टाफ/टीचर बताकर परिचय देते हैं।
छात्र के अनुसार, मैदान में मौजूद शिवांशु सिंह किसी प्रकार की गेंद (गोला) फेंकने की गतिविधि कर रहे थे। चंद्रशेखर साकेत बताते हैं कि उन्होंने तू तड़क करके कहा कि गोला "।फेक तो मै फेंका इसके बाद शिवांशु सिंह ने एक गोला फेंका, जिस पर चंद्रशेखर ने मुस्कुराते हुए कहा—"सर, इस तरह गोला नहीं फेंकते हैं"।
आरोप है कि इसी टिप्पणी के बाद मामला अचानक बिगड़ गया।
छात्र के अनुसार शिवांशु सिंह ने गुस्से में आकर कहा—
> "तू जानता नहीं कि किससे बात कर रहा है"
और इसके बाद कथित रूप से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गंभीर धमकियाँ दीं। और कहा कि तेरी औखाद क्या है मेरे से बात करने का मै P.H.D कर रहा हु औकाद होगा तो करके दिखाना तब बात करना
चंद्रशेखर साकेत का दावा है कि उन्हें यह तक कहा गया—
> "मैं तुम्हें मार दूँगा"
घटना के बाद छात्र समुदाय में नाराज़गी और चिंता दोनों देखने को मिली हैं। कई छात्रों ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति गलत तरीके से स्वयं को टीचर बताकर छात्रों को धमका रहा है, तो यह महाविद्यालय के अनुशासन और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।
महाविद्यालय प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई औपचारिक बयान अभी तक प्रकाशित नहीं किया गया है, लेकिन छात्रों ने मांग की है कि आरोपी व्यक्ति की पहचान, भूमिका और व्यवहार की तत्काल एवं निष्पक्ष जांच कराई जाए।



0 Comments