न गांधी झुके, न गांधीजन झुकेंगे-अरविंद अंजुम
क्षेत्रीय सर्वोदय सम्मेलन एवं पदयात्री अभिनंदन समारोह संपन्न
अनूपपुर । स्वतंत्रता आंदोलन की विरासत और गांधी संस्थानों को मिटाने की कोशिश का गांधीजन डटकर मुकाबला करेंगे । न गांधी झुके थे न गांधीजन झुकेंगे । यह बात राजघाट वाराणसी से राजघाट नईदिल्ली पदयात्रा के संयोजक और सर्व सेवा संघ के मंत्री अरविंद अंजुम ने स्थानीय सिंधी धर्मशाला में आयोजित *क्षेत्रीय सर्वोदय सम्मेलन एवं पदयात्री अभिनंदन समारोह* में व्यक्त किए । जो सर्व सेवा संघ युवा प्रकोष्ठ, मध्यप्रदेश सर्वोदय मंडल, मध्यप्रदेश गांधी स्मारक निधि और गांधी भवन न्यास के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित था ।
सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष और पदयात्रा के मुख्य शिल्पकार संयोजक राम धीरज ने कहा कि पदयात्रा से विचार की जो शक्ति प्रकट हुई है वह अन्यतम है । सेवा संघ के मंत्री अरविंद कुशवाहा ने कहा कि पदयात्रा में मध्यप्रदेश की भागीदारी सबसे ज्यादा और सबसे सशक्त थी । पंचायती राज संगठन की राष्ट्रीय संयोजक रेणुका गांधी ने कहा कि देश के सामने आसन्न संकट के समाधान गांधी विचार में निहित हैं । अपने कहा कि संविधान, लोकतंत्र और विरासत बचाने के लिए हमारा अहिंसात्मक संघर्ष जारी रहेगा । सर्वोदय समाज के राष्ट्रीय संयोजक संतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि जनता के बीच जाने और उससे सत्य कहने के अलावा लोकतंत्र में बदलाव का दूसरा मार्ग नहीं है। आपने मध्यप्रदेश का मन बढ़ाने के लिए पदयात्रियों का अभिनंदन किया ।
सम्मेलन में राजघाट वाराणसी से राजघाट नई दिल्ली पदयात्रा में शामिल पदयात्रियों ने अपने अनुभव रखे । विवेक यादव, आसमां आदिवासी, संजो, सचिन, सौरभ, भागीरथी बैगा, भागवत पटेल, दलपत सिंह, शिवकांत त्रिपाठी, चंद्रशेखर सिंह आदि युवाओं ने अपनी बात रखते हुए कहा कि पदयात्रा में उन्हें अहिंसा की शक्ति का अहसास हुआ और यह भी कि गांधी भारत की आत्मा में बसते हैं ।
आयोजन में राष्ट्रीय युवा संगठन और लोक समिति ने सयोग किया ।सर्व सेवा संघ युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक भूपेश भूषण ने संचालन किया । मध्यप्रदेश सर्वोदय मंडल के मंत्री अंकित मिश्रा ने अध्यक्ष चिन्मय मिश्र जी का संदेश पढ़कर सुनाया और संगठन के कार्यक्रमों की चर्चा की ।
सम्मेलन में एकता कला मंच के साथियों ने हरिहर भाई के नेतृत्व में समाज परिवर्तन के गीत गए । पदयात्रियों का शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने खड़ी भेंटकर अभिनंदन किया ।
सम्मेलन में शहर के अध्यक्ष प्रगतिशील लेखक संघ श्री गिरीश पटेल हास्य कलाकार पवन छिबर, वरिष्ठ सर्वोदय श्री अनंत जौहरी,महेशशर्मा, एडवोकेट जनक राठौर, हीरालाल राठौर, राजन राठौड़ जिले के कुछ प्रमुख नेताओं का आना भी हुआ जिसमें श्याम सिंह गुड्डू चौहान अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर पूर्व जिला अध्यक्ष एसडीम श्री रमेश सिंह जिला युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मानवेंद्र मिश्रा रफी अहमद जनपद सदस्य चंद्रकुमार तिवारी वरिष्ठ पत्रकार श्री राम अवतार गुप्ता शहडोल वरिष्ठ साथी,सरदार करतार सिंह एच सी चौहान, इनके अतिरिक्त कार्यक्रम को विशेष रूप से संयोजित करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर सिंह श्री शिवाकांत त्रिपाठी सृष्टि शर्मा श्रेया शर्मा माधुरी सिंह सीता शर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे जो खास बात रही 10 वर्षी दो छोटे बच्चे जो सर्वोदय स्थल संभाल रहे थे प्रज्ञा और निकिता पिंकी सिंह दिनेश केवट सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे


0 Comments