प्राकृतिक आपदा का कहर मकान गिरने से दो लोगों की गई मौत
शहडोल जिले के चौकी के केशवाही क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मझौली में बीती रात्रि सुबह के वक्त मकान गिरने से पति पत्नी की हुई मौत।.... जिले में लगातार दो दिनों से हो रही जोरदार बारिश से मकान ढहने से हुई मौत.... ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत द्वारा बनाए गए सीसी रोड में पानी की निकासी नहीं की गई जिससे लगातार हो रही दो दिनों की बारिश का पानी इकट्ठा हो रहा था जिसकी वजह से मकान ढह गया... मृतक जवाहरलाल महरा एवं पत्नी डोमानिया महरा जिनकी उम्र 60 से 65 वर्ष करीब की बताई जा रही है यह पूरी घटना सुबह के वक्त की है जब मकान के अंदर पति पत्नी सो रहे थे उसी समय मकान गिरने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।...... वही ग्रामीणों ने रोजगार सहायक अमरवती पटेल के विरोध में नारे भी लगाए.... पति-पत्नी की मौत के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी... चौकी केशवाही क्षेत्र का पूरा मामला
0 Comments